Edited By Manisha rana, Updated: 25 Sep, 2023 01:17 PM

अंबाला छावनी स्थित इंद्रपुरी कॉलोनी में रहने वाले 47 वर्षीय रामशरण की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि रामशरण दूध की डेयरी का काम करता था। वह रात को अपनी निर्माणाधीन दुकान में सोया हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई...
अंबाला : अंबाला छावनी स्थित इंद्रपुरी कॉलोनी में रहने वाले 47 वर्षीय रामशरण की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि रामशरण दूध की डेयरी का काम करता था। वह रात को अपनी निर्माणाधीन दुकान में सोया हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि सुबह करीब 7:00 बजे करीब जब स्थानीय लोगों ने रामचरण को खून से लथपथ हालत में देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ की गई। मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुला लिया गया। इसके साथ ही इलाके की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस कब्जे में ले रही है ताकि घटना का कोई सुराग मिल सके।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)