तीन दिन से लापता युवक का शव माइनर में मिला, परिवार ने जताई हत्या की आशंका

Edited By Isha, Updated: 26 Feb, 2025 06:27 PM

body of a youth missing for three days was found in a minor

पिछले तीन दिन से खेड़ी जसोर गांव से लापता युवक का शव आसौदा के पास एनसीआर माइनर में मिला है। माइनर से पुलिस ने मृतक की बाइक भी मिली है। परिजनों ने युवक की हत्या करने के बाद शव खुर्द बुर्द

 

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़): पिछले तीन दिन से खेड़ी जसोर गांव से लापता युवक का शव आसौदा के पास एनसीआर माइनर में मिला है। माइनर से पुलिस ने मृतक की बाइक भी मिली है। परिजनों ने युवक की हत्या करने के बाद शव खुर्द बुर्द करने के लिए माइनर में फेंके जाने की बात कही है।


आसौदा थाना पुलिस ने शव को माइनर से निकालकर बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मंगलवार को परिजनों ने गुमशुदगी को रिपोर्ट आसौदा थाना में दर्ज करवाई थी। गांव वालों ने दिन भर प्रयास के बाद जब नहर में सुमित की बाइक को नहर में पाया तो वे सुमित की तलाश करते रहे व देर शाम सुमित का शव भी बरामद हो गया। शव को बाहर निकाला गया है। उसकी पहचान किए परिजनों को बुलाया गया तो उन्होंने उसकी पुष्टि कर दी।  

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह पता चलेगा कि यह हत्या है या फिर कोई हादसा। इस मामले में सुमित के भाई मनीष ने आसौदा थाने में शिकायत देते हुए कहा था कि वह गांव खेडी जसौर का रहने वाला है। 22 फरवरी को उसके भाई के पास गांव के ही एक लड़के का रात करीब साढ़े 9 बजे फोन आया। वह उसे बहादुरगढ़ बुला रहा था। उसके बाद उसका भाई सुमित घर से अपनी मोटरसाइकिल लेकर चला गया था जो अभी तक घर वापस नहीं आया है। जिसको हमने अपने तौर पर तलाश किया, परन्तु कोई पता नहीं चला।


उसके हाथ पर त्रिशूल का निशान बनवा रखा था। इस मामले में पुलिस के पास खबर आई थी कि उसके भाई की हत्या करके किसी ने नहर में फेंक दिया है। सूचना पाकर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। बताया गया है कि गांव में अफवाह चल रही थी है कि उसके भाई को किसी ने नहर में  फेंक दिया। आसौदा थाना पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है। गांव वालों ने बताया कि जब सुमित की बाइक नहर में मिल गई तो उनका शक पक्का हो गया। देर शाम सुमित का शव भी बरामद हो गया।

वहीं पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के पर्यास शुरू कर दिए हैं। हालांकि कोई भी पुलिस अधिकारी इस मामले में मीडिया के कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले को कैसे सुलझती है।

 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!