Edited By Manisha rana, Updated: 26 Mar, 2025 09:16 AM

हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। रेवाड़ी-हिसार रेल मार्ग पर कोसली स्टेशन के होम सिंगनल के पास ट्रैक के बीच एक करीब तीन वर्षीय बच्ची का शव मिला हैं।
कोसली (महेंद्र भारती) : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। रेवाड़ी-हिसार रेल मार्ग पर कोसली स्टेशन के होम सिंगनल के पास ट्रैक के बीच एक करीब तीन वर्षीय बच्ची का शव मिला हैं। जानकारी देते हुए जीआरपी थाना प्रभारी श्याम सिंह ने बताया कि देर रात छोटी बच्ची का शव ट्रैक पर पड़ा होने की सूचना मिली हैं। सूचना के बाद थाना प्रभारी श्याम सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसएफएल की टीम भी बुलाई गई। शव को कब्जे में लेकर चरखी दादरी के नागरिक अस्पताल में शिनाख्त के लिए रखवाया गया हैं।
जानकारी के मुताबिक देर रात करीब 12 बजे मालगाड़ी के चालक ने स्टेशन मास्टर को सूचित किया कि ट्रैक के एक शव पड़ा हुआ हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम जांच शुरू कर दी हैं। अभी बच्ची की शिनाख्त नहीं हुई हैं पुलिस इसका प्रयास कर रही हैं। हत्या या हादसा इसकी वजह भी अभी साफ नहीं हुई। पोस्टमार्ट रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पाएगा। शव मिलने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)