मार्कशीट व माइग्रेशन सर्टिफिकेट गुम हो जाए तो घबराएं नहीं पुराने विद्यार्थी, बोर्ड ने शुरू की ये नई सुविधा

Edited By vinod kumar, Updated: 26 Sep, 2021 08:49 PM

board started new facility for old students

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की प्रमाण-पत्र शाखा ने पुराने विद्यार्थियों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है। 1970 के बाद का पूरा रिकॉर्ड ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया गया है। इससे अब माइग्रेशन सर्टिफिकेट व डीएमसी ऑनलाइन मिल सकेंगे। आवेदन करने के बाद डाक...

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की प्रमाण-पत्र शाखा ने पुराने विद्यार्थियों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है। 1970 के बाद का पूरा रिकॉर्ड ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया गया है। इससे अब माइग्रेशन सर्टिफिकेट व डीएमसी ऑनलाइन मिल सकेंगे। आवेदन करने के बाद डाक से घर भी भेज दिए जाएंगे। इसलिए अब मार्कशीट गुम हो जाए या फिर माइग्रेशन सर्टिफिकेट चाहिए तो घबराइए मत।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यार्थियों को दूसरे राज्य में दाखिला लेने के लिए माइग्रेशन सर्टिफिकेट समेत डीएमसी के लिए भिवानी जाने की जरूरत नहीं है। उन्हें नजदीकी सरल व अंत्योदय केंद्र से ही सर्टिफिकेट मिल जाएंगे। इसके लिए बोर्ड ने प्रमाण-पत्र शाखा के 1970 के बाद का पूरा रिकॉर्ड ऑनलाइन किया है, जिससे लाखों विद्यार्थियों को बड़ा फायदा होगा।

8वीं, 10वीं, 12वीं, डीएड, एचटेट की मार्कशीट निकाल सकेंगे
हरियाणा विद्यालय बोर्ड भिवानी के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से डाटा ऑनलाइन किया जा चुका है। बोर्ड ने 8वीं, 10वीं, 12वीं, एचटेट और डीएलएड की मार्कशीट ऑनलाइन अपलोड की हैं। पिछले 50 साल के रिकॉर्ड ऑनलाइन किया गया है। हरियाणा ओपन के छात्र भी अपनी मार्कशीट ऑनलाइन निकलवा सकते है। हार्ड कॉपी के लिए भी ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

ये फीस देनी होगी
डुप्लीकेट मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट की पहली कॉपी डाक से 500 रुपए और तुरंत लेने के लिए 800 रुपए देने होंगे। दूसरी कॉपी डाक से 800 रुपए और तुरंत लेने पर 1100 रुपए देने होंगे। तीसरी कॉपी डाक से लेने पर 1000 रुपए और तुरंत लेने पर 1300 रुपए देने होंगे।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!