Edited By Manisha rana, Updated: 27 Oct, 2024 11:45 AM
रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा शहर के मोहल्ला भीम बस्ती में गंधक पोटाश से पटाखे बनाते समय अचानक ब्लास्ट हो गया।
रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा शहर के मोहल्ला भीम बस्ती में गंधक पोटाश से पटाखे बनाते समय अचानक ब्लास्ट हो गया। धमाके के साथ कमरे में भीषण आग लग गई। इससे वहां काम कर रहा युवक बुरी तरह से झुलस गया। लोगों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हादसे के बाद आसपास के मोहल्ले में हडकंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला भीम बस्ती के रहने वाले सुमित आईटीआई का छात्र है और वह शनिवार शाम को अपने घर के ही कमरे में गंधक-पोटाश से पटाखे बना रहा था। अचानक पोटाश फट गया, जिससे वहां तेज धमाके के साथ आग लग गई। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)