Edited By Yakeen Kumar, Updated: 25 Dec, 2024 04:50 PM
भाजपा ने पंचकूला ज़िले के सभी 455 बूथों पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धा भाव से सुशासन दिवस को जन्म जयंती वर्ष के तौर पर मनाया।
चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : भाजपा ने पंचकूला ज़िले के सभी 455 बूथों पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धा भाव से सुशासन दिवस को जन्म जयंती वर्ष के तौर पर मनाया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओ द्वारा अटल जी की लिखी कविताओं का पाठन किया साथ ही उनकी जीवनी एवं उनके प्रधानमंत्रित्व काल की विशेष उपलब्धियों को भी पढ़ कर सुनाया गया। सुशासन दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा मंडल स्तर पर अटल जी के काल में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बने मार्गो पर पदयात्रा भी निकाली गई।
पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्लूडी विश्राम गृह में अटल जी के जीवन काल पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमे कुरुक्षेत्र से लोकसभा सांसद नवीन जिंदल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर कालका विधायिका शक्ति रानी शर्मा, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया एवं अन्य उपस्थित रहे।
सुशासन दिवस पर पंचकूला के सेक्टर 18 में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे जिला प्रधान दीपक शर्मा ने बताया कि पार्टी इस बार अटल जी की जयंती को जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में पूरे देश में मना रही है, जिसके तहत वर्ष भर अटल जी की याद में जिला स्तरीय अनेकों कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। दीपक शर्मा ने बताया पार्टी 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस को व्यापक स्तर पर पूरे ज़िले में मनाएगी।