Edited By Manisha rana, Updated: 12 Feb, 2025 03:21 PM
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आज नगर पालिका चुनाव में अपने दावेदारों की सूची जारी करेगी।
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आज नगर पालिका चुनाव में अपने दावेदारों की सूची जारी करेगी। जिले में अध्यक्ष पद के लिए कुल 34 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। पुंडरी में 10 जबकि सीवन और कलायत से 12-12 दावेदारों ने भाजपा के टिकट के लिए दावा पेश किया है। भाजपा के टिकट को लेकर कार्यकर्ताओं और दावेदारों में भारी उत्सुकता है। इसको लेकर वे एक हफ्ते से पार्टी की बड़े नेताओं के दर पर डेरा डाले हुए हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_09_457948456ek.jpg)
खासकर सीवन में फौजी सुरेश मुंजाल की भाजपा से दावेदारी चर्चा का विषय बनी हुई है, इन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। अब ये भाजपा से टिकट मांग रहे हैं, जिससे पार्टी के भीतर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।
भाजपा के फैसले पर टिकी सभी की निगाहें
सूत्रों के अनुसार भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने सभी आवेदनों की समीक्षा पूरी कर ली है और आज सूची जारी होने की संभावना है। टिकट वितरण को लेकर सीवन पुंडरी और कलायत में असंतोष की स्थिति भी देखने को मिल सकती है, क्योंकि कई मजबूत दावेदारों को टिकट न मिलने पर बागी तेवर अपनाने की आशंका जताई जा रही है। भाजपा के फैसले पर अब सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। देखना होगा कि पार्टी किन चेहरों को मौका देती है और कौन-कौन बागी तेवर अपनाते हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_13_005276542doooo.jpg)
अन्य दलों की स्थिति पर भी टिकी नजरें
भाजपा के अलावा अन्य दलों की चुनावी तैयारियां भी जोरों पर हैं। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (AAP) और अन्य स्थानीय दल भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा जल्द कर सकते हैं। कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों को लेकर भी अंदरखाने मंथन जारी है, जबकि आम आदमी पार्टी कुछ सीटों पर नए चेहरों को उतार सकती है।
मतदाताओं के बीच क्या हैं मुद्दे?
इस बार नगर पालिका चुनाव में विकास कार्य, सफाई व्यवस्था, जल आपूर्ति और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी समस्याएं अहम मुद्दे बने हुए हैं। मतदाता ऐसे प्रत्याशियों की तलाश में हैं, जो नगर पालिका क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दें। भाजपा की सूची जारी होने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता का रुझान किस ओर जाता है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_13_594911348teen.jpg)
आज से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया
नगर पालिका चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। 11 फरवरी से 17 फरवरी तक सभी कार्य दिवसों में सुबह 11 बजे से सायं 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल होंगे। कलायत नगर पालिका चुनाव के लिए कलायत एसडीएम कार्यालय में नामांकन पत्र जमा करवाए जा सकेंगे। पूंडरी नगर पालिका चुनाव के लिए पूंडरी नगर पालिका व सीवन नगर पालिका के लिए सीवन नगर पालिका कार्यालय में नामांकन पत्र जमा करवाए जा सकेंगे। जिला प्रशासन द्वारा आमजन को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
चुनाव लड़ने की खर्च सीमा 12 लाख 50 हजार: डीसी
डीसी प्रीति ने बताया कि नगर पालिका चेयरमैन पद के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की खर्च सीमा 12 लाख 50 हजार रुपये, पार्षद पद के लिए तीन लाख रुपये तय की गई है। उन्होंने बताया कि सभी चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को अपने चुनाव खर्च को ब्यौरा रखना होगा और उसे चुनाव समाप्त होने के बाद 30 दिनों के अन्दर संबंधित आरओ को जमा करवाना होगा। यदि कोई प्रत्याशी ऐसा नहीं करता है तो उसे पांच साल के लिए चुनाव लड़ने के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_14_397143150char.jpg)
अपराधिक पृष्ठभूमि ब्यौरा करना होगा सार्वजनिक
डीसी ने कहा कि अगर किसी प्रत्याशी की अपराधिक पृष्ठभूमि है तो उसे उसका पूरा ब्यौरा सार्वजनिक करना होगा। इसके लिए उसे स्थानीय हिन्दी व अंग्रेजी समाचार पत्रों में पूरी जानकारी प्रकाशित करवानी होगी। साथ ही अलग-अलग तीन दिनों में स्थानीय टीवी चेनल और केबल नेटवर्क पर प्रसारित करानी होगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)