Edited By Isha, Updated: 23 Jun, 2023 12:46 PM

हरियाणा की सत्तारूढ़ पार्टियों (जेजपी-बीजेपी) के बीच मनमुटाव के संकेत में, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटों पर नजर रखने के भाजपा के महत्वाकांक्षी दावों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि न तो हम भाजपा को रोक सकते हैं, न ही...
चंडीगढ़: हरियाणा की सत्तारूढ़ पार्टियों (जेजपी-बीजेपी) के बीच मनमुटाव के संकेत में, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटों पर नजर रखने के भाजपा के महत्वाकांक्षी दावों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि न तो हम भाजपा को रोक सकते हैं, न ही भाजपा हमें रोक सकती है।" उनकी पार्टी भी सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ने और जीतने की तैयारी कर रही है।
अमित शाह ने किया है दावा
गौर रहे कि अमित शाह ने इसी सप्ताह सिरसा की एक रैली में कहा था कि 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की तैयारी 300 पार सीटें जीतने की है। हरियाणा को लेकर उनका कहना था कि पार्टी 10 की 10 लोकसभा सीटें जीतने में सक्षम है वो भी अपने दम पर। उनका ये दावा दुष्यंत चौटाला को रास नहीं आया।
लोकसभा चुनाव में अकेले ताल ठोंकेगी JJP
हालांकि दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार बेहतरीन तरीके से चल रही है। उसे लेकर कहीं कोई संशय नहीं है। लेकिन उन्होंने इशारा दिया कि वो भी लोकसभा चुनाव में अकेले ताल ठोंक सकते हैं। उनका कहना था कि वो अपने पिता अजय चौटाला को भिवानी से उतारने की तैयारी में हैं। चौटाला ने कहा कि जेजेपी के बनने के बाद से लगातार उनका वोटबैंक बढ़ा है। इस साल इसे 40 फीसदी वोटों तक ले जाने का लक्ष्य है। उनका कहना था कि हम सांगठनिक तौर पर इतने समर्थ हैं कि बीजेपी हमें नहीं रोक सकती। न ही हम बीजेपी को रोकने की स्थिति में हैं।
अब पार्टी चार गुणा मजबूत
दुष्यंत ने कहा कि जजपा ने पहले मात्र 11 महीनों में मेहनत के बूते 10 विधायक बनाकर विधानसभा में भेजे थे, अब पार्टी चार गुणा मजबूत हो गई है। मेहनत करके पार्टी ने जहां 16 प्रतिशत वोट लिए थे, अब बढ़ाकर 30 से 35 प्रतिशत तक लेकर जाएंगे। जजपा ने सरकार के साथ मिलकर धरातल पर कार्य किया है, कार्यकर्ताओं की बदौलत आज हरियाणा में जजपा पहले की अपेक्षा ज्यादा मजबूत बनी हैं।