बीजेपी ने विकास पर लगाया फुल स्टॉप, बेरोजगारी, अपराध, नशा और पलायन हुए नॉन स्टॉप:हुड्डा

Edited By Isha, Updated: 07 Mar, 2025 06:50 PM

bjp put a full stop on development unemployment

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि बीजेपी सरकार ने हरियाणा के विकास पर फुल स्टॉप लगा दिया है। इस सरकार के दौरान प्रदेश में बेरोजगारी, अपराध, पलायन, नशा व महंगाई नॉनस्टॉप और बेकाबू हो चुके हैं।

चंडीगढ़  (चंद्र शेखर धरणी):  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि बीजेपी सरकार ने हरियाणा के विकास पर फुल स्टॉप लगा दिया है। इस सरकार के दौरान प्रदेश में बेरोजगारी, अपराध, पलायन, नशा व महंगाई नॉनस्टॉप और बेकाबू हो चुके हैं। यही वजह है कि सरकार के पास ना पिछले 10 साल में बताने लायक कोई काम था और ना ही तीसरी सरकार के अब तक के कार्यकाल में कोई उपलब्धि है। 

 

हुड्डा अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पिछले अभिभाषण की रेपीटेशन है, क्योंकि हर बार सरकार के पास उपलब्धि के नाम पर कोरी लफ्फाजी ही नजर आती है। ऐसा लगता है कि लफ्फाजी को ही बीजेपी ने विकास मान लिया है। क्योंकि इस सरकार के भाषणों और कागजों में जो दावे होते हैं, वह जमीन पर कहीं नजर नहीं आते। 

 

बीजेपी 10 साल के कार्यकाल में एक भी मेडिकल कॉलेज, कोई बड़ी यूनिवर्सिटी, कोई बड़ा शिक्षण संस्थान, कोई बड़ा उद्योग, कोई पावर प्लांट या कोई बड़ी परियोजना हरियाणा में स्थापित नहीं कर पाई। भला वह किस मुंह से अपनी वाहवाही कर रही है? बीजेपी की प्रदेश और केंद्र सरकार दोनों के आंकड़े चीख चीख कर गवाही दे रहे हैं कि इस सरकार ने हरियाणा को गरीबी और कर्ज की दलदल में धकेलने के अलावा कोई काम नहीं किया। हरियाणा की कुल आबादी 2 करोड़ 80 लाख है। यह बेहद दुखद है कि इसमें से 2 करोड़ 11 लाख लोगों को बीजेपी ने गरीब की दलदल में धकेल दिया है। इनके बीपीएल होने का मतलब है कि इतनी बड़ी आबादी को बीजेपी सरकार उचित रोजगार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पर्याप्त भोजन, स्वच्छ पानी, उचित स्वच्छता और सुरक्षित आवास नहीं दे पा रही है।  

 

दो लाख पक्की नौकरियां देने का वादा करके सत्ता में आई बीजेपी सीईटी तक नहीं करवा रही। भर्तियों के इंतजार में ओवर ऐज हो रहे लाखों बेरोजगार युवा लगातार सीईटी और नई भर्तियों का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन हमेशा की तरह सरकार द्वारा तारीख पर तारीख दी जा रही है। 

 

हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले सवा लाख कच्चे कर्मियों को पक्का करने का ऐलान किया था। कौशल रोजगार निगम के कर्मियों से झूठ बोलकर बीजेपी ने चुनाव में वोट लिए और चुनाव के बाद उन्हें धोखा दिया। चुनाव जीतते ही बीजेपी ने उन्हें नौकरी से निकलना शुरू कर दिया है। बीजेपी ने अभी तक अपने किसी चुनावी वादे को पूरा नहीं किया। बीजेपी बताए कि क्या महिलाओं को 2100 रुपये मिलने लगे? किसानों को धान का 3100 रेट मिला? चुनाव में सत्ताधारी पार्टी ने किसानों को धान का ₹3100 रेट देने का वादा किया था। लेकिन सच्चाई यह है कि सरकार बनने पर बीजेपी ने किसानों को एमएसपी तक नहीं दी। उन्हें ₹200 से 400 कम रेट पर अपनी फसल बेचनी पड़ी। 

 

हर बार वादाखिलाफी करने वाली बीजेपी के आने वाले बजट से भी जनता को कोई उम्मीद नहीं है। आर्थिक हालत इस कद्र खराब हो चुकी है कि आज प्रदेश पर 4.51 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्जा है। केंद्र व राज्य का कुल मिलाकर हरेक हरियाणवी, यहां तक कि पैदा होने वाले बच्चे के सिर पर भी 2,28,530 रुपये का कर्जा है। कांग्रेस कार्यकाल में हरियाणा के सकल राज्य उत्पादन की विकास दर 18 प्रतिशत थी, जो बीजेपी कार्यकाल के दौरान मात्र 6.4 प्रतिशत रह गई है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!