Edited By vinod kumar, Updated: 24 Feb, 2020 12:44 PM

हरियाणा विधानसभा सत्र के बजट सत्र की कार्यवाही का आज दूसरा दिन है। इसके चलते भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए सीएम आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में भाजपा विपक्ष द्वारा उठा जा सकने वाले सवालों पर अपनी रणनीति...
चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा विधानसभा सत्र के बजट सत्र की कार्यवाही का आज दूसरा दिन है। इसके चलते भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए सीएम आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में भाजपा विपक्ष द्वारा उठा जा सकने वाले सवालों पर अपनी रणनीति बनाएगी। यह बैठक 12 बजे शुरू हुई जो करीब 2 बजे तक चलेगी। वहीं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी अपने नेताओं की बैठक बुलाई है। जिसमें वह सरकार के खिलाफ रणनीति बनाएंगे।
इसके बाद विधानसभा का सत्र शुरू होगा। इस सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि सत्र पूरा हंगामेदार होगा क्योंकि विपक्ष सरकार को धान घोटाले और अवैध माइनिंग जैसे मुद्दों पर घेरने का प्रयास करेगी। धान घोटाले पर कांग्रेस और इनेलो पहले भी सवाल खड़े कर चुकी है।