बीजेपी और जेजेपी दोनों हाथों से प्रदेश को लूटने में लगे हैं: बलराज कुंडू
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 15 Feb, 2023 07:30 PM

विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि बीजेपी और जेजेपी दोनों हाथों से प्रदेश को लूटने पर लगे है।
अंबाला: विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि बीजेपी और जेजेपी दोनों हाथों से प्रदेश को लूटने पर लगे है। गठबंधन वाली इस सरकार से समाज का हर वर्ग परेशान है। उन्होंने कहा कि लोगों को चाटुकार नेताओं को वोट देने की बजाय अच्छे नेताओं को चुनकर विधानसभा भेजना चाहिए।
बता दें कि बलराज कुंडू का जन जागृति यात्रा का 21 वां दिन है। ऐसे में उनकी यात्रा अंबाला पहुंची,जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और जेजेपी जमकर निशाना साधा और कहा कि लोगों से झूठ बोलकर वोट लिए फिर उनके साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि अब बड़े-बड़े राजघरानों को घर बैठने का समय आ चुका है। जनजागृति के माध्यम से मै प्रदेश को लोगों को जगाने के लिए निकला हूं। उन्होंने कहा कि 18 फरवरी को पंचकूला में रैली करके महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर प्रदेश के हालात की जानकारी दूंगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)