Edited By Isha, Updated: 28 May, 2025 10:58 AM

उचाना मंगलवार देर शाम उचाना के रजबाहा रोड स्थित बाला जी बीज भंडार पर बाइक सवार दो युवकों ने अचानक गोलीबारी कर दी। गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ । लेकिन दुकान के मेन गेट का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया
उचाना(हरदीप श्योकन्द): उचाना मंगलवार देर शाम रजबाहा रोड स्थित बाला जी बीज भंडार पर बाइक सवार दो युवकों ने अचानक गोलीबारी कर दी। गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ । लेकिन दुकान के मेन गेट का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। दुकान मालिक सुरेंद्र गर्ग ने बताया कि वह रोज़ की तरह अपनी दुकान पर बैठे थे ।
किसी से कोई विवाद नहीं हुआ था। तभी अचानक दो युवक जिनके चेहरे ढके हुए थे, बाइक पर सवार होकर आए और दुकान के सामने रुककर दो फायर किए। दोनों गोलियां दुकान के शीशे में लगीं और फायरिंग के बाद युवक मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।
चौकी इंचार्ज राजबीर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची । इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी गई है। संदिग्धों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। फिलहाल गोलीबारी के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है । मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।