Edited By Isha, Updated: 10 May, 2023 07:41 AM

जिले में खाना खाने घर लौट रहे बाइक मैकेनिक की एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा अंबाला-हिसार हाईवे पर मटहेड़ी शेखां बाइपास कट पर हुआ। मृतक की शिनाख्त कैथल के सीवन निवासी 30 वर्षीय हिमांशु के रूप में हुई है, जो अपनी मां
अंबाला: जिले में खाना खाने घर लौट रहे बाइक मैकेनिक की एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा अंबाला-हिसार हाईवे पर मटहेड़ी शेखां बाइपास कट पर हुआ। मृतक की शिनाख्त कैथल के सीवन निवासी 30 वर्षीय हिमांशु के रूप में हुई है, जो अपनी मां और छोटे भाई के साथ अंबाला के मटहेड़ी शेखां में किराए पर रहता था।
जानकारी के मुताबिक, हिमांशु मटहेड़ी शेखां में ही अशोका ट्रेडर्स की बाइक रिपेयर की दुकान पर मैकेनिक था। मंगलवार दोपहर बाद हिमांशु बुलेट पर सवार होकर घर खाना खाने गया था। रास्ते में अंबाला-हिसार रोड स्थित मटहेड़ी बाइपास कट को पार करते वक्त पिहोवा की तरफ से आई तेज रफ्तार कार ने बुलेट को सीधी टक्कर मार दी। सूचना के बाद हिमांशु के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। यहां इलाज के दौरान हिमांशु ने दम तोड़ दिया। नग्गल थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंच हिमांशु के छोटे भाई राहुल सलूजा के बयान दर्ज किए और अज्ञात कार चालक के खिलाफ धारा 279,304A व 427 के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।