Edited By Deepak Kumar, Updated: 17 Aug, 2025 06:39 PM

एशिया सर्कल कबड्डी फेडरेशन के चेयरमैन गुलाब सैनी रविवार को कैथल पहुंचे। इस पर उन्होंने सर्कल कबड्डी को आगे ले जाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
कैथल (जयपाल रसूलपुर): एशिया सर्कल कबड्डी फेडरेशन के चेयरमैन गुलाब सैनी रविवार को कैथल पहुंचे। यहां खेल प्रेमियों व सामाजिक लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने सर्कल कबड्डी को आगे ले जाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
ग्रामीण आंचल की पहचान है कबड्डी
सैनी ने कहा कि सर्कल कबड्डी हमारी परंपरा और ग्रामीण आंचल की पहचान है। आज भी यह खेल अनेक गांवों में खेला जाता है। उन्होंने कैथल के खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि रवि दयोहरा और दीपा पहलवान जैसे खिलाड़ियों ने न सिर्फ जिले बल्कि प्रदेश का भी नाम रोशन किया है।
दुबई में होगा कबड्डी का सबसे बड़ा विश्व कप
उन्होंने जानकारी दी कि दिसंबर माह के अंत तक दुबई में सर्कल कबड्डी का एशिया का सबसे बड़ा विश्व कप आयोजित किया जाएगा। इसके लिए तारीखें जल्द घोषित कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 से पहले कभी भी एशिया कप नहीं हुआ था, लेकिन अब इस खेल को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के प्रयास लगातार जारी हैं।
ओलंपिक में शामिल कराने के प्रयास
गुलाब सैनी ने बताया कि उनके प्रयासों से साउथ एशियन गेम्स में सर्कल कबड्डी को जगह मिल चुकी है और अब जल्द ही इस खेल को ओलंपिक गेम्स में शामिल कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के बच्चों को एशियन लेवल पर अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन प्लेटफार्म मिलेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)