Edited By Manisha rana, Updated: 10 Jun, 2023 01:45 PM

गॉल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने पावो नूरमी खेलों से अपना नाम वापस ले लिया है। यह प्रतियोगिता 13 जून को फिनलैंड के तुर्कू में होनी है।
डेस्क : गॉल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने पावो नूरमी खेलों से अपना नाम वापस ले लिया है। यह प्रतियोगिता 13 जून को फिनलैंड के तुर्कू में होनी है। हालांकि उनके पास नाम वापस लेने के संबंध में कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं है। प्रतिभागियों की अपडेट सूची से उनका नाम गायब है।

बता दें कि प्रतिभागियों की अपडेट सूची टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर शुक्रवार को जारी की गई थी। मई में दोहा डायमंड लीग जीतकर अपने सीजन की शुरुआत करने वाले नीरज चोपड़ा ने 4 जून में नीदरलैंड में हुई एफबीके गेम्स में भी हिस्सा नहीं लिया था। नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि मांसपेशियों में खिंचाव के कारण गेम्स से नाम वापस लिया है। ये मांसपेशियां अभ्यास के दौरान खींची थी। संभावना जताई जा रही है कि नीरज ने पावो नूरमी गेम्स में भी इसी कारण से भाग नहीं लिया होगा।

अगली प्रतियोगिता पर होगी नजर
नीरज चोपड़ा ने पावो नूरमी खेलों के पिछले संस्करण में 89.30 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता था। फिनलैंड के ओलिवर हेलेंडर के बाद दूसरे स्थान पर रहे। गौरतलब है कि इवेंट में नीरज चोपड़ा का थ्रो उस समय उनका बेस्ट था। हालांकि, उन्होंने 2022 विश्व कप के दौरान अपने रिकॉर्ड को बेहतर किया। उन्होंने 89.94 मीटर की थ्रो फेंकी, जो मौजूदा राष्ट्रीय रिकॉर्ड है। 2024 के ओलिंपिक के करीब आने के साथ, इस साल के टूर्नामेंट मौजूदा विश्व नंबर 1 के लिए निश्चित रूप से महत्वपूर्ण हैं। चूंकि वह पावो नूरमी खेलों में भाग नहीं ले रहे हैं, इसलिए उनका अगला बड़ा टूर्नामेंट कुओर्टेन गेम्स है, जिसके बाद लुसाने डायमंड लीग है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)