Edited By Yakeen Kumar, Updated: 07 Feb, 2025 09:37 PM
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने अबूबशहर में अनाज, किनू, फल एवं सब्जी की खरीद एवं बिक्री के लिए सब मार्केट यार्ड स्थापित करने की मंजूरी दी है। मार्केट स्थापित होने से जहां किसानों को उपज का अच्छा भाव मिलेगा, वहीं खरीद करने वाले व्यापारियों को भी एक...
चंडीगढ़ : हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने सिरसा जिला के गांव अबूबशहर में अनाज, किनू, फल एवं सब्जी की खरीद एवं बिक्री के लिए सब मार्केट यार्ड स्थापित करने की मंजूरी दी है। मार्केट स्थापित होने से जहां किसानों को उपज का अच्छा भाव मिलेगा, वहीं खरीद करने वाले व्यापारियों को भी एक जगह अच्छी किस्म के फल खासकर किन्नू के मिलने से फायदा होगा।
अभी तक अबूबशहर में किन्नू का वैक्सिंग केंद्र व अनाज का खरीद केंद्र था और यहां पर करीब 3 दर्जन व्यापारियों ने लाइसेंस लिए हुए हैं। ये लाइसेंस धारक गेहूं एवं धान की खरीद का कार्य करते हैं। यहीं पर बने वैक्सिंग केंद्र में आस-पास के किन्नू उत्पादक किसान अपनी किन्नू की उपज को वैक्स करवाने आते हैं। पिछले वर्ष किसानों द्वारा इस वैक्सिंग केंद्र में करीब 35,000 क्विंटल किन्नू का वैक्सिंग कार्य करवाया गया था।
लाइसेंस धारकों की बढ़ेगी संख्या
माना जाता है कि अबूबशहर में इस सब मार्केट यार्ड के बनने के बाद जहां लाइसेंस धारकों की संख्या बढ़ेगी, वहीं मार्केटिंग बोर्ड को भी राजस्व में लाभ होगा। वर्ष 2023-24 में अबूबशहर के खरीद केंद्र से राज्य सरकार को फीस के रूप में 1.37 करोड़ रुपए से अधिक की आमदनी हुई थी, जबकि चालू वित्त वर्ष में दिसंबर 2024 तक लगभग 1.64 करोड़ रुपए का राजस्व मिल चुका है।
किसानों को मिलेगा उचित दाम
अबूबशहर में सब मार्केट यार्ड के बनने से जहां किसानों को किन्नू की फसल के उचित दाम मिलेंगे, वहीं व्यापारियों को ताजा किन्नू खरीद कर आगे भेजने में आसानी होगी। इस यार्ड के स्थापित होने से आस-पास के क्षेत्र में विकास के साथ-साथ युवाओं को रोजगार के भी बेहतर अवसर मिलेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)