Edited By Manisha rana, Updated: 07 Oct, 2023 10:56 AM

अब रोहतक में आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालुओं को खाटूश्याम के दर्शन करने के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि रोहतक से रिंग्स तक स्पेशल ट्रेन चला दी गई है। इस ट्रेन को आज रोहतक लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद अरविंद शर्मा ने रोहतक...
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : अब रोहतक में आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालुओं को खाटूश्याम के दर्शन करने के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि रोहतक से रिंग्स तक स्पेशल ट्रेन चला दी गई है। इस ट्रेन को आज रोहतक लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद अरविंद शर्मा ने रोहतक रेलवे स्टेशन से झंडी दिखाकर रवाना किया।

उसी दिन वापस भी आ सकते हैं श्रद्धालु
अरविंद शर्मा ने कहा कि काफी लंबे समय से यह मांग उठ रही थी और आज केंद्र सरकार ने उस मांग को पूरा कर दिया है। खाटू श्याम जी के दर्शनों के लिए चलाई गई इस ट्रेन से श्रद्धालु उसी दिन वापस भी आ सकते हैं। सांसद अरविंद शर्मा का कहना है कि रेलवे मंत्रालय को अभी तक उन्होंने जितनी भी मांग रखी है वे सभी मांगे पूरी की गई। अब उनका लक्ष्य वंदे भारत ट्रेन को वाया रोहतक करवाने का है और इसके लिए वह केंद्रीय रेल मंत्री से बातचीत कर इस मांग को भी जल्दी पूरा करवाएंगे। इसके अलावा कई ऐसी ट्रेन है जिनका स्टॉपेज नांगलोई या अन्य कई रेलवे स्टेशनों पर करवाने के लिए भी वह अपनी मांग रख चुके हैं।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)