Edited By Yakeen Kumar, Updated: 24 Mar, 2025 04:04 PM
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई फतेहाबाद कोर्ट परिसर में क्लर्क को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता के दिवंगत पिता के स्थान पर मिलने वाली नौकरी में कोर्ट केस में सहायता के नाम पर
फतेहाबाद (रमेश कुमार) : एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई फतेहाबाद कोर्ट परिसर में क्लर्क को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता के दिवंगत पिता के स्थान पर मिलने वाली नौकरी में कोर्ट केस में सहायता के नाम पर 1 लाख 60 हजार रुपये की डिमांड कर रहा था, जिसमें आज कोर्ट में 20 हजार रुपये लेने के दौरान एसीबी टीम ने उसे धर दबोचा।
जानकारी के मुताबिक, फतेहाबाद के गांव चिंदड निवासी कालूराम के पिता बाल सिंह चिंदड के स्कूल में सेवादार के पद पर कार्यरत थे। उनकी मृत्यु के बाद उसने एक्सग्रेशिया नीति के तहत कोर्ट के जरिये नौकरी का दावा किया था। शिकायतकर्ता कालू राम के अनुसार इसी प्रक्रिया के तहत उसकी मुलाकात पंचकूला शिक्षा विभाग में कार्यरत क्लर्क कुलदीप से हुई, तो उसने इस काम के लिए 1 लाख रुपये की मांग की थी।
प्लान के तहत किया गिरफ्तार
शिकायतकर्ता कालूराम ने इस रिश्वतखोरी की सूचना एंटी करप्शन ब्यूरो को दी। जिसके बाद ब्यूरो की टीम ने प्लान बनाकर पंचकूला से फतेहाबाद कोर्ट में आए क्लर्क कुलदीप को आज 20 हजार रूपये की रिश्वत लेने के आरोप में मौके पर ही धर दबोचा। टीम ने आरोपी क्लर्क को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
1988 में हुई थी कर्मचारी की ऑन ड्यूटी मौत
बता दें कि चिंदड़ निवासी पियोन भाल सिंह की 1988 में ऑन ड्यूटी मृत्यु हो गई थी। इसके बाद भाल सिंह के बेटे कालूराम ने एक्स-ग्रेशिया के तहत क्लेम करते हुए फतेहाबाद सिविल कोर्ट में केस दायर किया था। कोर्ट केस की सोमवार को सुनवाई थी और शिक्षा विभाग की ओर से पंचकुला हेड ऑफिस से क्लर्क कुलदीप जवाब दाखिल करने के लिए फतेहाबाद कोर्ट में आया था। क्लर्क कुलदीप सिंह ने कालूराम से उनके पिता के कोर्ट केस के हक में जवाब दाखिल करने की एवज में 1.60 लाख रुपए रिश्वत की मांग की और सोमवार को कोर्ट में जवाब दाखिल करने के दौरान 20 हजार मौके पर देने की बातें हुई थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)