Edited By Yakeen Kumar, Updated: 03 Jan, 2025 02:48 PM
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने करनाल में रिश्वतखोरी के गंभीर मामले में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के दो अधिकारी व एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। जिनमें खाद्य आपूर्ति विभाग के AFSO राजेंद्र और खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर नीरज वधवा शामिल हैं।
करनाल : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने करनाल में रिश्वतखोरी के गंभीर मामले में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के दो अधिकारी व एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। जिनमें खाद्य आपूर्ति विभाग के AFSO राजेंद्र और खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर नीरज वधवा शामिल हैं। तीनों आरोपियों को एसीबी टीम आज कोर्ट में पेश करेगी।
जानकारी के अनुसार डिपो होल्डर ने एसीबी को शिकायत दी थी कि फूड सप्लाई विभाग के अधिकारी डिपो होल्डरों से अवैध रूप से कमीशन वसूल रहे हैं। ACB टीम ने गुरुवार रात तीनों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराया और अब गहन जांच में जुटी है।
कर्मचारी के जरिये लिए जाते थे पैसे
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि खंड कुंजपुरा के इंस्पेक्टर नीरज वधवा और सहायक खाद्य अधिकारी राजेंद्र सिंह सेवादार रामचंद्र के जरिए रिश्वत की रकम वसूलते थे। उसने बताया कि खंड कुंजपुरा में 31 डिपो होल्डरों को सरकार से 200 रुपए प्रति क्विंटल का कमीशन मिलता है। लेकिन निरीक्षक नीरज वधवा 3 से 5 प्रतिशत कमीशन और अतिरिक्त 20 रुपये प्रति क्विंटल रिश्वत की मांग करते थे। सारी रकम कर्मचारी रामचंद्र के माध्यम से ली जाती थी।
रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
एसीबी की टीम ने गुरुवार को कुंजपुरा कार्यालय में शिकायतकर्ता की पत्नी और भाई से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते समय रामचंद्र को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। रामचंद्र के पास से 67 हजार रुपए नकद भी बरामद हुए, जो अन्य डिपो होल्डरों से वसूले गए थे। डिपो होल्डर ने अधिकारियों की बातचीत की रिकॉर्डिंग एसीबी को सौंपी, जिसमें रिश्वतखोरी की पुष्टि हुई। एसीबी ने मामले में सहायक खाद्य अधिकारी राजेंद्र सिंह और अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)