Edited By Manisha rana, Updated: 03 Jul, 2023 03:25 PM

बहादुरगढ़ में स्थित सिरामिक टाइल्स बनाने वाली देश की नामी फैक्ट्री सोमानी टाइल्स में हुए हादसे में एक मजदूर की जान चली गई। मजदूर फैक्ट्री में टिन शेड बदलने का काम कर रहा था।
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में स्थित सिरामिक टाइल्स बनाने वाली देश की नामी फैक्ट्री सोमानी टाइल्स में हुए हादसे में एक मजदूर की जान चली गई। मजदूर फैक्ट्री में टिन शेड बदलने का काम कर रहा था। उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह सीधे जमीन पर आ गिरा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में भिजवाया गया।
बिना सुरक्षा उपकरणों के काम कर रहा था मजदूर
मृतक की पहचान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला निवासी अनुराग मिश्रा के रूप में हुई है। 20 वर्षीय अनुराग मिश्रा पिछले कई साल से बहादुरगढ़ के नेताजी नगर में रहता था और एक ठेकेदार के पास टीन शेड बनाने और रिपेयर करने का काम करता था। दोपहर करीब 12:00 बजे के आसपास वह बहादुरगढ़ के एचएसआईआईडीसी सेक्टर 16 के पास स्थित सिरेमिक टाइल बनाने वाली देश की मशहूर कंपनी सोमानी टाइल्स में टीन शेड बदलने का काम कर रहा था उसी दौरान उसका पैर फिसल गया। जिसकी वजह से वह छत से सीधे जमीन पर आ गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मजदूर बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के छत पर टिन शेड बदलने का काम कर रहा था।
वहीं जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर योमेश ने बताया कि मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। आगे की कार्रवाई परिजनों के बयान के आधार पर ही की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)