हरियाणा में CM फेस और श्रुति के चुनाव लड़ने पर हुड्डा का बयान, पार्टी आलाकमान करेगा फैसला

Edited By Saurabh Pal, Updated: 02 Jul, 2023 09:06 PM

bhupendra hudda said party high command will decide shruti election and cm

रोहतक स्थित अपने आवास पर हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पद को लेकर कहा कि इस पर अंतिम फैसला कांग्रेस आलाकमान लेगा...

रोहतक(प्रवीण कुमार धनखड़) : 2024 के चुनाव में हरियाणा प्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो कई चेहरे मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी उनमें एक बड़ा नाम है। इस दौरान रोहतक स्थित आवास पर प्रेस वार्ता में भूपेंद्र हुड्डा से पत्रकार ने सवाल किया कि क्या कांग्रेस की सरकार बनने के बाद वे मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे। इस कांग्रेस नेता हुड्डा ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर विधायकों का समर्थन उनके साथ रहा तो आलाकमान उन्हें मुख्यमंत्री बना देगा।

हुड्डा ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री पर अंतिम फैसला कांग्रेस आलाकमान को लेना है। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि 2019 में ही कांग्रेस पार्टी की सरकार बन जाती, लेकिन टिकटों के वितरण में कुछ खामियां रही, जिसकी वजह से सरकार नहीं बन पाई। लेकिन अब 2024 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है।

इस दौरान उन्होंने अपने उपर हो रहे राजनीतिक हमलो का जवाब देते हुए कहा कि यह राजनीति में स्वभाविक है कि जिसकी सत्ता आती दिखाई देती है, उसी को टारगेट किया जाता है। दीपेंद्र हुड्डा को मुख्यमंत्री का चेहरा प्रोजेक्ट करने के सवाल पर भूपेंद्र हुड्डा बोले कि वह कांग्रेस का कार्यकर्ता है और पूरे प्रदेश में घूम कर कांग्रेस पार्टी का काम कर रहा है। इस दौरान श्रुति चौधरी के महेंद्रगढ़ भिवानी से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर हुड्डा ने कहा कि जहां तक लोकसभा चुनाव लड़ने की बात है तो वह फैसला कांग्रेस आलाकमान को करना है। ना तो किरण चौधरी और ना ही मैं किसी के चुनाव लड़ने का दावा कर सकते हैं। वहीं हुड्डा ने कहा कि राजनीति वही सही होती है जिसमें मुद्दे हो और 2024 के चुनाव को लेकर हरियाणा में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, अपराध व किसानों की दशा कांग्रेस पार्टी के मुख्य मुद्दे रहने वाले हैं।

वहीं किरण चौधरी द्वारा 9 जुलाई को भिवानी में होने वाले विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम का न्योता ना मिलने पर सफाई देते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वह पता नहीं किस वजह से इस तरह की बात कह रहीं हैं। उन्होंने तो खुद किरण चौधरी को फोन करके कार्यक्रम का न्योता दिया है। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र ने समान नागरिक संहिता को लेकर कांग्रेस पार्टी का स्टैंड क्लियर करते हुए कहा कि अभी तक इस बिल का कोई प्रारूप तैयार नहीं हुआ है। बिल का प्रारूप सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी अपना स्टैंड क्लियर करेगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!