फरीदाबाद में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा, सरकार की नाकामी पर बरसे...रखी ये मांगे

Edited By Manisha rana, Updated: 21 Jul, 2023 04:51 PM

bhupendra hooda reached to visit flood affected areas in faridabad

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा आज फरीदाबाद में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र मंझावली खादर पहुंचे और पीड़ित लोगों से मुलाकात की। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष उदय भान, पूर्व मंत्री करण दलाल, पूर्व विधायक ललित नागर भी मौजूद रहे।

फरीदाबाद (अनिल राठी) : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा आज फरीदाबाद में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र मंझावली खादर पहुंचे और पीड़ित लोगों से मुलाकात की। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष उदय भान, पूर्व मंत्री करण दलाल, पूर्व विधायक ललित नागर भी मौजूद रहे। 


जान गंवाने वाले लोगों को 4 की बजाए 20 लाख देने की रखी मांग  

इस मौके पर उन्होंने मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद सरकार द्वारा उचित कदम न उठए जाने पर हुए नुकसान का जिम्मेदार सरकार को ठहराया और फसलों के नुकसान को लेकर 40000 हजार प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की तथा बाढ़ की वजह से जान गवाने वाले लोगों को 4 लाख की बजाए 20 लाख रुपए देने की मांग रखी ।

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि  थिनी कुंड बैराज से 3 लाख 80 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जबकि 2006 में 8 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। तब भी इतना नुकसान नहीं हुआ था। यह सब सरकार की नाकामी है। हुड्डा ने कहा कि 9 साल के दौरान जमकर गैर कानूनी माइनिंग हुई है जिसके चलते यमुना का रास्ता बदल गया और भारी तबाही हुई, इस बात की पुष्टि एनजीटी भी कर चुका है। उन्होंने कहा कि अब जो नुकसान हो चुका है, उसकी भरपाई सरकार करें और फसलों के नुकसान को लेकर 15000 प्रति एकड़ की बजाए 40 हजार प्रति एकड़ किसान को दिया जाए। साथ ही जिनके मकानों का नुकसान हुआ है उनकी भरपाई भी सरकार करें।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!