सोशल मीडिया पर भव्य बिश्नोई की सगाई की चर्चा, आधिकारिक पुष्टि नहीं
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 20 Mar, 2023 10:52 AM

बिश्नोई समाज के युवा भाजपा विधायक कुलदीप बिश्नोई के सुपुत्र, आदमपुर विधायक "भव्य बिश्नोई" एवं भारत की सर्वश्रेष्ठ सेवा पर विराजमान आईएएस...
चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : बिश्नोई समाज के युवा भाजपा विधायक कुलदीप बिश्नोई के सुपुत्र, आदमपुर विधायक "भव्य बिश्नोई" एवं भारत की सर्वश्रेष्ठ सेवा पर विराजमान आईएएस (30 वी रैंक 2020) सुश्री "परी बिश्नोई " की सगाई होने की चर्चाएं सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। दूसरी तरफ कुलदीप बिश्नोई की मीडिया टीम का संचालन करने वाले सोशल मीडिया के इस प्रचार से खुश नही है। मोहित ने बताया कि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
विधानसभा के सबसे युवा विधायक भव्य बिश्नोई भी अब जल्दी विवाह बंधन में बनने जा रहे हैं। भव्य बिश्नोई व मेहरीन पीरजादा की सगाई हुई थी लेकिन यह टूट चुकी है।भव्य बिश्नोई की सगाई की चर्चाएं जैसे ही शुरू हुईं तो इंटरनेट मीडिया के जरिए बिश्नोई समाज में मौजूद भजनलाल परिवार के विरोधियों को मौका मिल गया और वह परिवार पर सीधा निशाना साधने लगे। निशाने पर पूरा बिश्नोई परिवार आ गया था। लोग इंटरनेट मीडिया पर इस फैसले के खिलाफ अपनी बात रख रहे थे। यहां तक कि कुछ लोगों ने तो वीडियो जारी करते हुए परिवार को निशाने पर लिया।
पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के पुत्र भव्य बिश्नोई हरियाणा के कभी युवा कांग्रेसी नेता रहे हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने हिसार से बतौर कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव लड़ा था। वे जनहित छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं। वे ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से स्नातक हैं और उन्होंने हरियाणा में विभिन्न नागरिक और सामाजिक संगठनों में काम किया है। उनके दादा भजन लाल द्वारा तीन कार्यकालों के लिए हिसार निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया गया था। 2011 में उनकी मृत्यु के बाद, उनके बेटे कुलदीप बिश्नोई ने हिसार लोकसभा सीट जीती। 2014 में सीट को हासिल करने में विफल रहे।
भव्य बिश्नोई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के पौत्र और कुलदीप बिश्नोई के बेटे हैं। भव्य ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस लंदन से बैचलर ऑफ साइंस इन गवर्नमेंट एंड इकोनॉमिक्स, हावर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ साइंस इन कंटेम्परेरी इंडिया की पढ़ाई की है। भव्य बिश्नोई ने 2019 में कांग्रेस की टिकट पर हिसार लोकसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें वो तीसरे स्थान पर रहे थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

रेप केस में बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया की गिरफ्तारी तय,सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा...

यहां लगेगी पूर्व CM चौ. भजनलाल की छठी प्रतिमा! कुलदीप व भव्य बिश्रोई के निमंत्रण पर CM करेंगे अनावरण

CM की रैली से पहले BJP की फूट सामने आई, पोस्टरों से इन 2 मंत्रियों की फोटो गायब

झज्जर में सगी बहनों को जलाने वाला काबू, बड़ी बहन का जेठ ही निकला हत्यारा, ये थी असल वजह

जवान जम्मू कश्मीर में शहीद जवान का आज होगा अंतिम संस्कार, कुछ दिन पहले हुई थी सगाई

कैबिनेट मंत्री राव नरबीर ने मीडिया कर्मियों को कवरेज करने से रोका, ग्रीवेंस कमेटी की बैठक से निकाला...

Blast in Ambala: अंबाला में हुए धमाके की डीसी ने बताई सच्चाई, मीडिया को भी दिए ये आदेश

हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक आज, नई आबकारी पॉलिसी को मिल सकती है मंजूरी, CET की तारीख पर भी चर्चा संभव

करनाल: रेलवे स्टेशन पर ये जवान बना फरिश्ता, मौत के मुंह से खींच लाया यात्री की जान

Faridabad: युवकों ने पुलिस कर्मियों के साथ की हाथापाई, इस बात को लेकर हुआ था झगड़ा