संस्कारों की मिसाल: DGP बनने से पहले अजय सिंघल ने पिता से लिया आशीर्वाद, भारतीय संस्कारों की दिखी प्रेरणादायक झलक

Edited By Manisha rana, Updated: 01 Jan, 2026 05:39 PM

before becoming dgp ajay singhal sought blessings from his father

हरियाणा के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक (DGP) अजय सिंघल ने पदभार ग्रहण करने से पूर्व भारतीय संस्कारों और पारिवारिक मूल्यों की एक भावुक व प्रेरणादायक झलक प्रस्तुत की।

चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक (DGP) अजय सिंघल ने पदभार ग्रहण करने से पूर्व भारतीय संस्कारों और पारिवारिक मूल्यों की एक भावुक व प्रेरणादायक झलक प्रस्तुत की। उन्होंने अपने 85 वर्षीय पिता ओमप्रकाश सिंघल को सम्मानपूर्वक कुर्सी पर बैठाया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। यह दृश्य उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए अत्यंत भावुक एवं प्रेरक बन गया।

इस अवसर पर डीजीपी अजय सिंघल स्वयं भावुक हो उठे। जीवन के इस महत्वपूर्ण क्षण में पिता का आशीर्वाद लेकर उन्होंने यह संदेश दिया कि सर्वोच्च पद पर पहुंचने के बाद भी संस्कार, विनम्रता और पारिवारिक मूल्यों का स्थान सर्वोपरि रहता है। यह क्षण प्रशासनिक मर्यादा के साथ-साथ भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं का भी सजीव प्रतीक बना। इस भावनात्मक अवसर पर उनके पुत्र भी उपस्थित थे, जो अपनी दो बहनों से छोटे हैं। तीन पीढ़ियों की उपस्थिति ने इस क्षण को और अधिक अर्थपूर्ण बना दिया, जहाँ अनुभव, संस्कार और उत्तरदायित्व एक ही मंच पर दिखाई दिए।

पदभार ग्रहण करने के पश्चात डीजीपी अजय सिंघल ने वहां मौजूद सभी वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मियों का धन्यवाद किया तथा सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ हरियाणा की कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए कार्य करेंगे। यह भावुक दृश्य इस बात का प्रतीक बना कि सच्चा नेतृत्व केवल अधिकार से नहीं, बल्कि संस्कार, श्रद्धा और मानवीय मूल्यों से आकार लेता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!