Edited By Deepak Kumar, Updated: 19 Sep, 2025 02:35 PM

17 सितंबर को पलवल जिले के गांव फिरोजपुर में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम की सभा में अचानक बेसहारा सांड घुस गया, जिसके कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
डेस्कः 17 सितंबर को पलवल जिले के गांव फिरोजपुर में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम की सभा में अचानक बेसहारा सांड घुस गया, जिसके कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग जोर-जोर से ‘मंत्री जी, हटिए-हटिए, बचिए-बचिए’ 'कहीं मार न दें' चिल्लाने लगे। मंत्री घबरा कर तुरंत अपनी गाड़ी की ओर भाग गए। बिना कोई और बात किए धरना स्थल छोड़कर चले गए।
घटना से पहले मंत्री के संबोधन के दौरान बिजली गुल हो गई थी, जिससे उन्हें बिना माइक के ही लोगों से संवाद किया। बता दें यह धरना गांव फिरोजपुर के डंपिंग यार्ड को लेकर था, जिसे नगर परिषद ने लगभग 6 साल पहले बनाया था। ग्रामीणों का कहना है कि इस कूड़ा स्थल के कारण बेसहारा पशु लगातार घूमते रहते हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसके अलावा कूड़े की बदबू से ग्रामीण परेशान हैं और बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। ग्रामीण पहले भी डंपिंग यार्ड हटाने के लिए धरना दे चुके हैं, जिससे कुछ समय के लिए कूड़ा डालना बंद हुआ था।
हरियाणा सरकार में खेल मंत्री गौरव गौतम धरना खत्म कराने के लिए मौके पर आए थे, लेकिन ग्रामीणों और मंत्री के बीच बातचीत के दौरान तनाव दिखा था।