Edited By Yakeen Kumar, Updated: 10 Mar, 2025 07:47 PM

हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली सोमवार को नूंह के भाजपा कार्यालय झिर कमल पहुंचे। जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जमकर चुटकी ली। इस दौरान मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि कांग्रेस
नूंह (अनिल मोहनिया) : हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली सोमवार को नूंह के भाजपा कार्यालय झिर कमल पहुंचे। जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जमकर चुटकी ली। इस दौरान मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि कांग्रेस 12 सालों में अपना संगठन का विस्तार नहीं कर पाई है। कांग्रेस पार्टी अब बुढ़ी पार्टी हो चुकी है,जो जल्द ही देश और प्रदेश से खत्म हो जाएगी।
मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान जिन नेताओं ने पार्टी से बगावत की या फिर दूसरी पार्टियों में चले गए थे। ऐसे लोगों को पार्टी में शामिल नहीं करने का निर्णय लिया गया था। बड़ौली ने कहा कि शहरी निकाय चुनाव से पहले उन कार्यकर्ताओं पर और नेताओं को कंडीशन लगाई गई थी, कि शहरी निकाय चुनाव में जो पार्टी की मदद करेगा, उसको पार्टी में शामिल करने के लिए विचार किया जाएगा।
बड़े नेताओं की जॉइनिंग पर लगाई रोक- बड़ौली
मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि दूसरी पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं की भाजपा में जॉइनिंग पर भी रोक लगाई हुई है। जिनको भाजपा में शामिल होते ही आगे की कुर्सी चाहिए। ऐसे नेताओं पर अभी बैन है। जब तक केंद्रीय संगठन इस चीज के लिए अनुमति नहीं देगा, किसी भी बड़े नेता को पार्टी में शामिल नहीं किया जाएगा।
कांग्रेस बुढ़ी हो चुकी है- बड़ौली
बड़ौली ने कांग्रेस पार्टी पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की नीति और नियत दोनों में फर्क है। वह कहते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब बुढ़ी पार्टी हो चुकी है। जल्द ही इस पार्टी का जनाधार खत्म होने वाला है और पूरे देश से इसका बोरी बिस्तर बंध जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हरियाणा में 12 सालों के अंदर अपना संगठन नहीं बन पाई है। बड़ौली ने कहा कि विधानसभा चुनाव को हुए काफी समय बीत गया लेकिन अभी तक अपना सीएलपी लीडर नहीं चुन सकी है। ऐसी पार्टी से प्रदेश की जनता क्या उम्मीद कर सकती है।
बड़कली से होडल बार्डर की सड़क की होगी जांच- बड़ौली
बड़ौली ने बड़कली से लेकर पुनहाना होडल सड़क को बनने में घटिया सामग्री के भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों पर कहा कि भाजपा कार्यकर्ता एक चौकीदार के तौर पर काम कर रहा है। देश के प्रधानमंत्री भी कहते हैं कि वह एक देश के चौकीदार हैं। इसीलिए हमारा एक-एक कार्यकर्ता चौकीदार है। अगर इस सड़क में घटिया सामग्री का निर्माण हो रहा है तो इसकी जांच कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने का काम किया जाएगा। अगर कमी मिली तो किसी भी अधिकारी को बक्शा नहीं जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)