फटाफट निपटा लें Bank से जुड़े काम, हड़ताल की तैयारी में कर्मचारी, मार्च में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

Edited By Manisha rana, Updated: 25 Feb, 2025 08:38 AM

banks will remain closed for so many days in march

देश भर के बैंक कर्मचारी लंबित मांगों को लेकर फिर सड़कों पर उतरने को तैयार हैं।

हरियाणा डेस्क: देश भर के बैंक कर्मचारी लंबित मांगों को लेकर फिर सड़कों पर उतरने को तैयार हैं। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के बैनर तले मार्च 2025 में दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया गया है। ये हड़ताल 24 और 25 मार्च को होगी, जिसके चलते 22 मार्च (चौथा शनिवार) और 23 मार्च (रविवार) के अवकाश को मिलाकर बैंक लगातार चार दिन बंद रह सकते हैं। इससे आम लोगों को अपने बैंकिंग कामों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

बताया जा रहा है कि बैंक कर्मियों का ये आंदोलन 28 फरवरी से शुरू होगा, जब सभी कर्मचारी काले बैज पहनकर काम करेंगे। इसके बाद 3 मार्च को दिल्ली में संसद भवन के सामने धरना दिया जाएगा और वित्त मंत्री व वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) को ज्ञापन सौंपा जाएगा। आंदोलन को तेज करते हुए 7 मार्च को शाम 5:15 बजे देश भर में प्रदर्शन होगा। वहीं 11 मार्च को भी विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. 21 मार्च को एक बड़ी रैली निकाली जाएगी।वहीं बैंक कर्मचारियों द्वारा काफी लंबे समय से कई मांगों को लेकर आवाज उठाई जा रही है, लेकिन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। ऐसे में वह 24 और 25 मार्च को हड़ताल करेंगे। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!