Bahadurgarh: डिपोर्ट युवक ने कराया डंकी एजेंट पर केस, तलाश में जुटी पुलिस

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 18 Feb, 2025 03:12 PM

bahadurgarh deported youth filed a case against the agent police raid

अमेरिका से डिपोर्ट होकर बहादुरगढ़ पहुंचे दीपक रुहिल की शिकायत पर पुलिस ने दीपक को विदेश भेजने वाले एजेंट की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस की कई टीमें आरोपी एजेंट को गिरफ्तार करने के लिए कई जगह रेड कर रही हैं।

बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार) : अमेरिका से डिपोर्ट होकर बहादुरगढ़ पहुंचे दीपक रुहिल की शिकायत पर पुलिस ने दीपक को विदेश भेजने वाले एजेंट की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस की कई टीमें आरोपी एजेंट को गिरफ्तार करने के लिए कई जगह रेड कर रही हैं। बहादुरगढ़ के डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि बहादुरगढ़ के रोहद गांव निवासी दीपक को अमेरिका ने डिपोर्ट करके वापस भेज दिया है। 

बहादुरगढ़ पहुंचने पर दीपक ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसके साथ विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी हुई है और एजेंट ने उससे 53 लाख रुपए ऐंठ लिए हैं। पुलिस ने दीपक की शिकायत के आधार पर आरोपी एजेंट के खिलाफ आसौदा पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की है और एजेंट की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

एजेंट ने लिए 53 लाख रूपये

बहादुरगढ़ के रोहद गांव के रहने वाले दीपक रुहिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि रोहतक के कलानौर क्षेत्र में पड़ने वाले गांव बसाना निवासी रवि उर्फ मोंटी ने उसे अमेरिका भेजना के नाम पर 53 लाख रुपए लिए हैं। यह पैसे दीपक ने अपना प्लॉट बेचकर एजेंट को दिए थे। 19 दिसंबर 2024 को दीपक अमेरिका के लिए दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना हुआ था। एजेंट ने उसे दिल्ली से दुबई, इस्तांबुल, मैड्रिड स्पेन, एल साल्वाडोर और मेक्सिको होते हुए अमेरिका पहुंचाया। 29 जनवरी 2025 को दीपक ने अमेरिका में एंट्री की थी। वहां पहुंचते ही दीपक को अमेरिकन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसे कैंप भेज दिया गया। अब उसे अमेरिका ने भारत में ला छोड़ा। 

जल्द आरोपी एजेंट को किया जाएगा गिरफ्तार- डीसीपी

डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि दीपक ने एजेंट को अमृतसर एयरपोर्ट से फोन किया लेकिन एजेंट ने उसे पहचानने से ही मना कर दिया। जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। डीसीपी मयंक मिश्रा का कहना है कि जल्द ही आरोपी एजेंट को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

PunjabKesari

उन्होंने आम युवाओं से भी अपील की है कि ऐसे किसी के झांसे में आकर विदेश जाने के लिए मोटी रकम न दे। उन्होंने युवाओं से गलत तरीके से विदेश नहीं जाने की भी अपील की है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!