Edited By Manisha rana, Updated: 22 Feb, 2023 08:35 AM

बहादुरगढ़ के सेक्टर-9 में घर के बाहर घूम रही महिला के गले से सोने की दो चेनें झपटने का मामला सामने आया है। इस वारदात को बाइक सवार दो झपटमारों ने...
बहादुरगढ़ : बहादुरगढ़ के सेक्टर-9 में घर के बाहर घूम रही महिला के गले से सोने की दो चेनें झपटने का मामला सामने आया है। इस वारदात को बाइक सवार दो झपटमारों ने अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि कमला देवी दोपहर को अपने घर के बाहर टहल रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो झपटमार आए। पिछली सीट पर बैठे शख्स ने उसके गले से सोने की दो चेन झपट ली। जब तक वह कुछ समझ पाती तब तक झपटमार दूर निकल चुके थे। महिला ने शोर मचाया तो आसपास लोग इकट्ठे हुए। जांच अधिकारी ललित कुमार का कहना है कि केस दर्ज कर लिया है। मामले में जांच चल रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)