Edited By Saurabh Pal, Updated: 13 Jun, 2023 04:19 PM

जिले के लाल बत्ती चौक के पास आटो गैरेज की दुकान के बाहर पथराव का मामला सामने आया है। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। तीन युवकों के द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है। पड़ोस से गुजरते समय वारदात का एक युवक ने वीडियो बनाया है, जिसमें...
फतेहाबाद(रमेश भट्ट) : जिले के लाल बत्ती चौक के पास आटो गैरेज की दुकान के बाहर पथराव का मामला सामने आया है। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। तीन युवकों के द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है। पड़ोस से गुजरते समय वारदात का एक युवक ने वीडियो बनाया है, जिसमें हथियारों की मदद से दुकान के बाहर लगे बैनर को तीनों आरोपी तोड़ते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने दुकान संचालक मनोज की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गली राम बाग वासी निवासी मनोज ने बताया कि विगत रात्रि साढ़े 8 बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। उसने बताया कि घंटेभर बाद वह किसी काम से बाजार जा रहा था और अपनी दुकान के आगे से गुजरा, तो देखा कि आरके कॉलोनी निवासी विनोद व दो अन्य अज्ञात युवक उसकी दुकान के शटर पर ईंटें मार रहे थे। इसके साथ ही आरोपियों लोहे की पाइप से छज्जे पर लगे दुकान के बैनर को फाड़ डाला। उसने बताया कि उसने युवकों को ऐसा करने से रोका तो उसे गालियां दी और उस पर हमला करने का प्रयास किया।
जिसके बाद आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई और उसने डायल 112 को सूचित किया। जिसके बाद आरोपी वहां से भाग गए। शिकायतकर्ता अनुसार बिना कारण ही उसकी दुकान को नुकसान पहुंचाया गया। इस घटना की वीडियो भी उसके पास है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)