भाजपा कर रही गरीब की थाली पर हमला, महंगाई छीन रही लोगों के मुंह का निवाला: कुमारी सैलजा

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 11 Dec, 2024 03:34 PM

attack on the plate of sc bc and poor inflation is snatching away the food

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि केंद्र की तानाशाह सरकार किसी न किसी बहाने से लोगों की जेब काटने में लगी रहती है। वायदा करके मुकरना भाजपा की पुरानी आदत है।

चंडीगढ़ : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि केंद्र की तानाशाह सरकार किसी न किसी बहाने से लोगों की जेब काटने में लगी रहती है। वायदा करके मुकरना भाजपा की पुरानी आदत है। अभी तक किसी भी महिला के खाते में 2100 रुपये प्रतिमाह नहीं डाले गए हैं, उधर मंहगाई लोगों के मुंह का निवाला भी छीनने में लगी हुई है। ये सरकार किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं है।

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि चुनाव के समय जनता को लुभाने के लिए भाजपा वायदे पर वायदे करती है और चुनाव जीतने के बाद भूल जाती है, इतना ही नहीं पहले से जो सुविधाएं दी जा रही थी, उनमें भी कटौती कर देती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के 11,08,383 बीपीएल परिवारों की रसोई से भाजपा ने अब सरसों का तेल भी छीन लिया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे गुजारा कर रहे 52 लाख से अधिक परिवारों को मिलने वाले सरसों के तेल में अब 24 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक की भारी कटौती कर दी गई है। आखिर भाजपा गरीबों से किस जन्म का बदला ले रही है। एक ओर जहां महंगाई के दौर में गरीबों को मदद की जरूरत थी, वहीं भाजपा उन्हें मदद देना ही बंद कर रही है। उन्होंने कहा कि निर्धारित पीडीएस सिस्टम के मुताबिक दिसंबर महीने के लिए कुल 1,04,01,832 लीटर तेल की जरूरत, मगर वितरण के लिए केवल 67,48,721 लीटर सरसों तेल ही उपलब्ध करवाया गया है।

उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने अपने जुमला पत्र में हर महीने महिलाओं को 2100 रुपये और 500 में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया था। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम नायब सिंह सैनी ने हर मंच से हर सभा में ऐसा ही वायदा किया था, पर इस पर आज तक कोई अमल ही नहीं किया गया। सरकार इन घोषणाओं पर भी कुंडली मारकर बैठ गई है। 

किसानों व युवाओं को धोखा दे रही भाजपा

पानीपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीमा सखी योजना का शुभारंंभ करने आए थे तब प्रदेश की महिलाओं को लगा था कि पीएम हर माह 2100 रुपये देने का वायदा पूरा करके जाएंगे पर ऐसा हुआ नहीं जिससे प्रदेश की महिलाओं को निराशा ही हाथ लगी। झूठे वादों की झड़ी के बाद भाजपा ने हरियाणा के लोगों की जेब काटना शुरू कर दिया है। हर बार प्रदेश के किसानों और युवाओं को धोखा देने वाली भाजपा सरकार अब महिलाओं और गरीबों के साथ एक के बाद एक क्रूर मजाक कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा का दोहरा चरित्र जनता के सामने आने लगा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!