Edited By Isha, Updated: 01 May, 2023 10:20 AM

शहर में हथियारों से लैस बदमाशों ने दुकान में घुस दुकानदार पर हमला बोल दिया। बीच-बचाव करने आए दुकानदार के भाई और भतीजों को भी गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घायलों को सिविल अस्पताल सिटी में भर्ती कराया गया है।
अंबाला: शहर में हथियारों से लैस बदमाशों ने दुकान में घुस दुकानदार पर हमला बोल दिया। बीच-बचाव करने आए दुकानदार के भाई और भतीजों को भी गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घायलों को सिविल अस्पताल सिटी में भर्ती कराया गया है। गांव शहजादपुर निवासी राजीव कुमार ने बताया कि उसकी बाजार में कृष्णा रेडीमेड गारमेंट्स के नाम से दुकान है। उसके 12 वर्षीय बेटे कृष्ण ने बताया कि शिवम मित्तल उसके साथ गाली-गलौज कर डराता-धमकाता है। जब उसने शिवम के पास फोन करके पूछा तो धमकी दी कि परेशानी तो दूर की बात, बच्चे को ऐसी जगह पहुंचाएंगे कि नाम निशान भी नहीं मिलेगा। जब उसने पुलिस को शिकायत सौंपने की बात कही तो कहा कि पुलिस में शिकायत देने काबिल छोड़ेंगे, तभी तो शिकायत दोगे।
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह शुक्रवार की रात 9 बजे त्रिवेणी चौक से अपने घर जा रहा था। इसी बीच, आरोपियों ने उसे घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। यही नहीं, वहां से गुजर रहे उसके भाई शिव कुमार गुप्ता के साथ भी मारपीट की। उसके भाई ने पुलिस को शिकायत भी सौंपी थी।
पीड़ित ने बताया कि वह अपनी दुकान पर काम कर रहा था। उसी समय गांव बड़ागढ़ निवासी अजय कुमार राणा, शहजादपुर निवासी अरविंद उर्फ सिल्ली, शिवम शर्मा, प्रदीप और शैंकी हथियारों से लैस होकर जबरदस्ती उसकी दुकान में घुस आए और हमला बोल दिया। हमले की भनक लगते ही उसका भाई संजीव कुमार व उसके दोनों बेटे लक्ष्य गुप्ता व गौतम मित्तल छुड़वाने के लिए मौके पर पहुंच गए। यहां हमलावरों ने ताबड़तोड़ बिंडे व लोहे की रॉड से हमला बोल दिया। हमलावरों ने कहा कि पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। पहले भी दर्जनों केस चल रहे हैं। पुलिस 2-4 दिन बाद खुद जमानत करा देती है। शिकायतकर्ता ने बताया कि हमलावरों पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं।