पंजाब के AG पर पानीपत में हुआ हमला, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हो सकता है मामला

Edited By Vivek Rai, Updated: 12 Jul, 2022 09:09 PM

attack on punjab s ag in panipat may be related to lawrence bishnoi gang

पंजाब के एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिद्धू पर पानीपत के नजदीक ट्रेन में हमले करना का मामला सामने आया है। एडवोकेट जनरल लॉरेंस बिश्नोई को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में शामिल होने के बाद चंडीगढ़ वापस लौट रहे थे।

चंडीगढ़/पानीपत(धरणी/सचिन): पंजाब के एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिद्धू पर पानीपत के नजदीक ट्रेन में हमले करना का मामला सामने आया है। एडवोकेट जनरल लॉरेंस बिश्नोई को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में शामिल होने के बाद चंडीगढ़ वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि ट्रेन पर पत्थर जैसी किसी भारी-भरकम चीज से हमला किया गया। सूचना मिलते ही आरपीएफ पुलिस मौके भी मौके पर पहुंची।

सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में शामिल होकर लौट रहे थे चंडीगढ़

जानकारी के अनुसार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई मामले में सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई में शामिल होने के लिए एडवोकेट जनरल दिल्ली गए थे। दिल्ली से वे शताब्दी ट्रेन में सवार होकर चंडीगढ़ लौट रहे थे। पानीपत के बाबरपुर रेलवे स्टेशन व घरौंडा रेलवे स्टेशन के बीच शताब्दी ट्रेन पर हमला हुआ। एडवोकेट जनरल  की सीट के पास वाले शीशे पर एक पत्थर आकर लगा, जिसके चलते शीशा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

शताब्दी ट्रेन की खिड़की के शीशे पर पत्थर से हुआ हमला

एडवोकेट जनरल के अनुसार शाम करीब साढ़े 6 बजे जब वह चंडीगढ़ लौट रहे थे, तभी कुछ शरारती तत्वों ने उनकी गाड़ी के शीशे पर बाहर से पत्थर मारकर उनके डिब्बे पर हमला कर दिया। पता चला है कि शताब्दी एक्सप्रेस का शीशा चकनाचूर हो गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!