एशियन गेम्स में हरियाणा के पहलवान दिखाएंगे दम, ट्रायल में चयनित 12 Wrestlers  में से 11 हरियाणवी

Edited By Isha, Updated: 23 Jul, 2023 08:27 AM

asian games 11 wrestlers from haryana in the 12 member indian team

एशियन गेम्स के लिए सीनियर भारतीय कुश्ती टीम के ट्रायल में हरियाणवी ही छाए रहे। बेटियों के साथ बेटों ने भी झंडे गाड़ दिए। प्रतियोगिता के लिए पहले दिन चयनित 12 सदस्यों में 11 पहलवान हरियाणा के हैं। चीन के हांगझोऊ में होने वाले एशियन गेम्स के लिए...

सोनीपत: एशियन गेम्स के लिए सीनियर भारतीय कुश्ती टीम के ट्रायल में हरियाणवी ही छाए रहे। बेटियों के साथ बेटों ने भी झंडे गाड़ दिए। प्रतियोगिता के लिए पहले दिन चयनित 12 सदस्यों में 11 पहलवान हरियाणा के हैं। चीन के हांगझोऊ में होने वाले एशियन गेम्स के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में ट्रायल लिए जा रहे हैं।

कुश्ती में प्रदेश के खिलाड़ियों ने अपनी अलग पहचान बनाई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रदेश के पहलवानों का दबदबा रहता है। देश ही नहीं विदेशों में भी हरियाणा के पहलवानों का डंका बजता रहा है। प्रदेश के युवा पहलवान अंतरराष्ट्रीय फलक पर नाम चमका रहे हैं। शनिवार को एशियन गेम्स के लिए दिल्ली में हुए ट्रायल में भारतीय दल के लिए चयनित हुए सभी 12 में 11 पहलवान हरियाणा के हैं। इनमें जहां महिला वर्ग के सभी भारवर्ग में हरियाणा की पहलवानों का  ही डंका बजा तो वहीं ग्रीको रोमन वर्ग में भी छह में पांच म्हारे पहलवानों ने अपना चयन कराया है।

इन पहलवानों को मिला हांगझोऊ का टिकट

महिला वर्ग : पूजा (रोहतक, 50), अंतिम (हिसार, 53), मानसी (रोहतक, 57) सोनम (सोनीपत, 62), राधिका (हिसार, 68), किरन (हिसार, 76) शामिल है।
ग्रीको रोमन वर्ग : ज्ञानेंद्र (सोनीपत, 60), नीरज (सोनीपत, 67), विकास (झज्जर, 77), सुनील (रोहतक, 87), नरेंद्र चीमा (पंजाब, 97) व नवीन (सोनीपत, 130) शामिल है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!