Edited By Yakeen Kumar, Updated: 16 Oct, 2025 05:10 PM

ASI संदीप लाठर पंचतत्व में विलीन हो गए। उनके पैतृक गांव जुलाना स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
जुलाना (विजेंद्र सिंह) : ASI संदीप लाठर पंचतत्व में विलीन हो गए। उनके पैतृक गांव जुलाना स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। संदीप के बेटे रिहान ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। इस मौके पर हरियाणा के नए डीजीपी ओम प्रकाश सिंह सहित कई नेता श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस दौरान "संदीप लाठर अमर रहे" के नारे लगते रहे।
इससे पहले ASI संदीप लाठर का पार्थिव शरीर रोहतक पीजीआई से पोस्टमार्टम के बाद जुलाना पहुंचा था। इस दौरान साथ चल रहे लोगों ने हाथों में झंडे उठाकर अमर रहे के लगाए। संदीप लाठर के अंतिम संस्कार में कई तमाम बड़ें नेता पहुंचे थे, जिनमें पंचायती राज मंत्री कृष्ण लाल पंवार, शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा, मंत्री रणबीर गंगवा, डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिढ्डा, भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली समेत कई नेता शामिल हुए।
खेत में संदीप ने खुद को मारी थी गोली
बता दें कि बीते मंगलवार की दोपहर ASI संदीप लाठर ने धामड़ रोड स्थित मामा के खेतों में बने कमरे की छत पर सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली थी। उन्होंने आत्महत्या से पहले एक वीडियो और 4 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उन्होंने IPS वाई पूरन कुमार पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। इस मामले से हरियाणा में राजनीति गर्माती नजर आ रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)