नगर निगम का Clerk रिश्वत लेता रंगे हाथ गिरफ्तार, Property ID में सुधार के बदले मांगे थे पैसे

Edited By Isha, Updated: 20 Sep, 2024 05:27 PM

anti corruption bureau clerk municipal corporation panipat

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने नगर निगम में एचकेआरएन के तहत कार्यरत क्लर्क अजय कुमार को आठ हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता से प्रॉपर्टी आईडी में सुधार करने के बदले में 12 हज़ार

पानीपत: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने नगर निगम में एचकेआरएन के तहत कार्यरत क्लर्क अजय कुमार को आठ हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता से प्रॉपर्टी आईडी में सुधार करने के बदले में 12 हज़ार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। जिसमें से आरोपी आठ हजार रुपए नगद लेते हुए एसीबी की टीम के हत्थे चढ़ गया। एसीबी की टीम ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

एसीबी प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि नगर निगम पानीपत में कार्यरत क्लर्क अजय कुमार द्वारा प्रॉपर्टी आईडी में सुधार करने के बदले 12 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है। तथ्यों की जांच पड़ताल करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई और आरोपी को आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पारदर्शिता बरतते हुए की गई। आरोपी के खिलाफ करनाल एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!