Edited By Manisha rana, Updated: 23 Sep, 2023 05:06 PM

रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम ने अपनी सत्रहवीं चिठ्ठी भेजी। उसमें राम रहीम ने अपने अनुयाइयों के नाम संदेश में कहा है कि वह अपने अनुयाइयों की एकता की मांग को पूरा करने को लेकर जल्द ही उनके बीच आएंगे।
सिरसा (सतनाम) : रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम ने अपनी सत्रहवीं चिठ्ठी भेजी। उसमें राम रहीम ने अपने अनुयाइयों के नाम संदेश में कहा है कि वह अपने अनुयाइयों की एकता की मांग को पूरा करने को लेकर जल्द ही उनके बीच आएंगे।
बता दें कि सिरसा में आज डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के 33वें गुरु गद्दी दिवस को महापरोपकार दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें हरियाणा, पंजाब व राजस्थान से हजारों की संख्या में डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालु पहुंचे थे। इस क्रायक्रम में राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत भी मौजूद रही। राम रहीम ने अपनी सत्रहवीं चिट्ठी में एक बार फिर से दोहराया कि "हम ही गुरु थे हम ही गुरु हैं और हम ही गुरु रहेंगे"। इसके साथ ही राम रहीम ने अपने अनुयाइयों को इशारा भी कर दिया कि वह जल्द ही जेल से बाहर आएगा। बता दें कि पहले भी डेरा प्रमुख कई बार पेरोल और फरलो पर जेल से बाहर आ चुका है। हालांकि उसे सिरसा डेरा सच्चा सौदा में आने की इजाजत नहीं मिली थी।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)