Edited By Isha, Updated: 11 Jun, 2023 02:56 PM

कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के मांडोठी टोल प्लाजा के पास आज किसानों की जनसभा होगी। इसमें सभा में हरियाणा का अलग हाई कोर्ट बनाने, हिंदू विवाह अधिनियम में संशोधन कर समगौत्र विवाह पर रोक लगाने, किसानों को जमीन
बहादुरगढ़(प्रवीण): कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के मांडोठी टोल प्लाजा के पास आज किसानों की जनसभा होगी। इसमें सभा में हरियाणा का अलग हाई कोर्ट बनाने, हिंदू विवाह अधिनियम में संशोधन कर समगौत्र विवाह पर रोक लगाने, किसानों को जमीन अधिग्रहण पर बाजार रेट से चार गुणा अधिक मुआवजा देने समेत कई मुद्दों हुई। इस दौरान 14 जून को हरियाणा बंद करने का एलान किया गया है। इसके साथ ही किसा 18 जून को भारत बंद के लिए समर्थन जुटाएंगे।