एक्शन मोड़ में दिखे अनिल विज, मामला दर्ज नहीं करने वाले एसएचओ को किया सस्पेंड

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 23 Dec, 2024 05:49 PM

anil vij seen in action mode suspended sho who did not register the case

ऊर्जा मंत्री अनिल विज आज जनता कैंप के दौरान एक्शन मोड में दिखे। पिछले जनता कैंप में उनके द्वारा दिए गए निर्देशों की अनुपालना नहीं करने वाले अम्बाला कैंट थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर सतीश कुमार को उन्होंने सस्पेंड करने के निर्देश दिए।

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : ऊर्जामंत्री अनिल विज आज जनता कैंप के दौरान एक्शन मोड में दिखे। पिछले जनता कैंप में उनके द्वारा दिए गए निर्देशों की अनुपालना नहीं करने वाले अम्बाला कैंट थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर सतीश कुमार को उन्होंने सस्पेंड करने के निर्देश दिए।

जनता कैंप में मंत्री अनिल विज ने एसएचओ को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि दुकानों की खरीद-फरोख्त में हुई धोखाधड़ी के इस मामले में अब तक पुलिस द्वारा केस क्यों दर्ज नहीं किया गया जबकि इसे जनता कैंप में उन्होंने प्रार्थी महिला की शिकायत पर केस दर्ज करने के निर्देश दिए थे। इस संबंध में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने डीजीपी हरियाणा से फोन पर बातचीत करते हुए एसएचओ को सस्पेंड करने के निर्देश जारी किए।

जनता कैंप में कैबिनेट मंत्री अनिल विज के समक्ष प्रस्तुत हुई महिला ने आरोप लगाया था कि बाजार में उसकी दुकानों को आरोपी ने दबाव बनाकर कम दामों में खरीद लिया था। पूर्व में महिला ने यह शिकायत जनता कैंप में अनिल विज को सौंपी थी जिस पर कैंट थाने के एसएचओ सतीश कुमार को मंत्री अनिल विज ने केस दर्ज करने के निर्देश दिए थे। मगर अब तक केस दर्ज नहीं होने पर उन्होंने आज एसएचओ को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।

वहीं, इसी मामले में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री अनिल विज ने कहा कि काम नहीं करने वाले लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। जो अधिकारी काम नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कैंप में अधिकारियों से बोले मंत्री , “एक सप्ताह में हो कार्रवाई”

वहीं, जनता कैंप के दौरान ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने पूरे एक्शन मोड में दिखे। कैंप के दौरान मौजूद अधिकारियों को उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जो शिकायतें कैंप में आती है उनपर अधिकारी तेजी से कार्रवाई करें और एक सप्ताह के भीतर शिकायत का निपटान करें ताकि अगले कैंप से पहले प्रार्थी की शिकायत बंद हो सके।

खुले में मांस बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए

जनता कैंप के दौरान खुले में मांस बेचने के मामले की शिकायत कैबिनेट मंत्री अनिल विज के समक्ष पहुंची। शिकायतकर्ता ने कहा कि खुले में मांस बेचने के कारण लोगों को अलग-अलग स्थानों पर गुजरने में परेशानी होती है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए।

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने की ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की मांग

जनता कैंप में परिवहन मंत्री अनिल विज के समक्ष ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने अपने वाहनों को खड़ा करने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की मांग की। उनकी मांग थी कि एक स्थान पर बड़े वाहन खड़े हो सके ऐसी व्यवस्था की जाए। कैंबिनेट मंत्री अनिल विज ने निर्माणाधीन रिंग रोड के आसपास कोई उपयुक्त स्थान देखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

वहीं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने गलत लेन में वाहन चलाने वाले ट्रक चालकों पर भी सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका कहना था कि बेशक व ट्रक मालिक है, मगर चालक की गलती के कारण उन्हें गलत लेन के चालान भुगतने पड़ते हैं। ट्रक चालक गलत लेन पर गाड़ी चलाता है, मगर चालान ट्रक मालिक के नाम आता है। उन्होंने चालक का लाइसेंस रद्द करने एवं अन्य प्रावधान करने की मांग परिवहन मंत्री से की।

लोकल बस का समय बदलने और मुलाना के लिए रात्रि भी बस चलाने की मांग

परिवहन मंत्री अनिल विज के समक्ष मच्छौंडा से आए लोगों ने मच्छौंडा तक चलने वाली बस का समय बदलने की मांग की। उन्होंने कहा भी बस दोपहर के समय मच्छौंडा को जाती है, जबकि शाम के समय काफी सवारियां होती है।

इसी प्रकार व्यक्ति ने मुलाना के लिए शाम के समय बस चलाने की मांग की। उसका कहना था कि उसकी बेटी व उसी की ही तरह अन्य युवितां सिटी या कैंप में नौकरी करती हैं। मगर देर शाम के समय मुलाना की ओर बस सेवा नहीं होने से उन्हें परेशानी हो रही है। दोनों मामलों में मंत्री अनिल विज ने जीएम रोडवेज को कार्रवाई के निर्देश दिए।

इन मामलों में कार्रवाई के निर्देश दिए

जनता दरबार के दौरान खोजकीपुर से आए एक प्रार्थी ने जोहड़ पर कब्जा करने की शिकायत दी जिसपर उन्होंने नगर परिषद के एक्सईएन को निर्देश दिए कि वे मौके का मुआयना करें और यदि कब्जा है तो उसे हटवाने का काम करें। इसी प्रकार इंडस्ट्रीयल एरिया के पास ट्रांस्फार्मर न चलने बारे की शिकायत पर मंत्री अनिल विज ने बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता  को निर्देश दिए कि वे इसे चलवाना सुनिश्चित करवाएं। अम्बाला छावनी निवासी डा. आदर्श अग्रवाल ने गली का निर्माण करवाने बारे, महिला ने बिजली का बिल ज्यादा आने बारे तथा बब्याल निवासी एक प्रार्थी महिला ने उसके ससुराल पक्ष द्वारा उसे तंग किए जाने बारे तथा अन्य प्रार्थियों ने अपनी-अपनी शिकायतें परिवहन मंत्री के समक्ष रखते हुए इनका निदान करने बारे गुहार लगाई।

इसके अलावा शिकायतकर्ता ने पटवारी द्वारा इंतकाल नहीं करने, बब्याल में घर के ऊपर बिजली की तारें हटाने बारे, मतिदास नगर में बिजली पोल हटाने बारे, पंजोखरा साहिब में मंदिर के निकट नाले का रुख कहीं और करने बारे, बीडी फ्लोर मील के निकट कॉलोनियों की रजिस्ट्री नहीं होने, बरनाला में कबूतरबाजी मामले में केस दर्ज कराने बारे एवं अन्य शिकायतें आई जिनपर मंत्री अनिल विज ने संबंधित विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए।

वहीं आज जनता कैंप में हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, भाजपा नेता बब्बू सोनी, श्याम सुंदर अरोड़ा, आशीष अग्रवाल, भरत कोछड़, बीएस बिंद्रा सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!