'बिना इजाजत के आगे नहीं जाने दिया जा सकता', अनिल विज की किसानों को सलाह

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 06 Dec, 2024 07:14 PM

anil vij s advice to farmers  can t go ahead without permission

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने आज किसानों के दिल्ली कूच के संबंध में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “क्या इन्होंने (किसानों) आगे जाने की इजाजत ले ली है और बिना इजाजत के कैसे इन्हें आगे जाने दिया जा सकता है, यदि यह इजाजत लेते हैं तो...

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) :  हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने आज किसानों के दिल्ली कूच के संबंध में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “क्या इन्होंने (किसानों) आगे जाने की इजाजत ले ली है और बिना इजाजत के कैसे इन्हें आगे जाने दिया जा सकता है, यदि यह इजाजत लेते हैं तो ही इन्हें आगे जाने दिया जा सकता है"। 

विज ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बेशक देश का हर कोई नागरिक दिल्ली जा सकता है, मगर आप कोई कार्यक्रम करने जा रहे हैं तो आपको पहले वहां दिल्ली में बैठने की इजाजत लेनी चाहिए, यदि किसान इजाजत लेकर नहीं जाएंगे तो यह हरियाणा में जम सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने पिछले एक साल से इन्हें (किसानों) बिठाया हुआ है। इसलिए यह पहले इजाजत लें, फिर आगे जाएं। 

बांग्लादेश में जो हुआ उस पर भारत सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए

बांगलादेश के ढाका में भारत के उत्पादों पर बॉयकाट के सवाल पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि बांग्लादेश में जो हुआ है, उस पर सरकार को कड़े कदम उठाने का समय आ गया है। उन्होंने चौकस होते हुए कहा कि "अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये जो हो रहा है कि बांगलादेश को दोबारा पाकिस्तान बनाने की कोशिश की जा रही है उस पर भारत को तो सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है"। 

विदेशी ताकतों का समर्थन करने वालों को डीएनए जांच की जरूरत

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी कि पहले वो अपना डीएनए जांच करवाए के सवाल पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ का डीएनए तो हुआ है। जांच कराने की जरूरत उन्हें है जो विदेशी ताकतों का समर्थन करते हैं। उनके मनसूबों को कामयाब करने के लिए आगे बढ़ते हैं। 
"जब उनमें दम ही नहीं है तो वह गेम क्या खेलेंगे" 

कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्‌डा के बयान कि राज्यसभा में प्रत्याशी उतारने के लिए हमारे पास संख्या बल नहीं है के प्रश्न पर मंत्री अनिल विज ने कहा कि जब उनमें दम ही नहीं है तो वह गेम क्या खेलेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!