'दादा पारसी और मां इटालियन', राहुल गांधी को क्रॉस ब्रीड कहते हुए अभद्र भाषा पर उतरे अनिल विज

Edited By Manisha rana, Updated: 31 Jul, 2024 07:56 PM

anil vij made a derogatory remark on rahul gandhi on issue of caste census

जातिगत जनगणना के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस में घमासान मच गया है। पूर्व गृह मंत्री अनिल विज नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा "#राहुलगांधी जी आप जातिगत जनगणना करवाने की बात कर रहे हो

डेस्कः जातिगत जनगणना के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस में घमासान मच गया है। पूर्व गृह मंत्री अनिल विज नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा "#राहुलगांधी जी आप जातिगत जनगणना करवाने की बात कर रहे हो मैं पूछना चाहता हूं कि जो क्रास ब्रीड हो यानी जिसका दादा पारसी हो और मां इटालियन हो तो उसको किस जाती मै लिखा जाएगा । #RahulGandhiJaatBatao"

PunjabKesari

गौरतलब है कि बीते दिनों संसद में राहुल गांधी और अनुराग ठाकुर में जातिगत जनगणना के मुद्दे पर जोरदार बहस हुई थी। जिसमें अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिसको जाति का पता नहीं वो गणना की बात करता है। कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों ने विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। अनुराग ठाकुर की इस टिप्पणी पर राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए कहा कि जो भी इस देश में दलितों की आदिवासियों की पिछड़ो की आवाज उठाता है, उसे गालियां खानी पड़ती हैं। उन्होंने कहा अर्जुन की तरह हमें मछली की आंख दिख रही है। जितनी गालियां देनी हो वो दें। मैं जातिगत जनगणना कराकर ही रहुंगा। 

इसके अलावा सदन में जाति पूछने के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है। इन्होंने मुझे इनसल्ट किया है। हालांकि उन्होंने कहा कि मैं इनसे माफी मांगने को नहीं कहूंगा। इस दौरान सपा सुप्रीमों व सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि आप जाति कैसे किसी की पूछ सकते हैं। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद स्पीकर की जिम्मेदारी संभाल रहे जगदंबिका पाल ने कहा  कि सदन में कोई किसी की जाति नहीं पूछ सकता है। 

अब इसी मामले पर भाजपा और कांग्रेस दोनों दल आमने सामने हो गए हैं। भाजपा के तमाम नेता राहुल गांधी की जाति पूछ कर उनपर निशाना साध रहे हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!