Edited By Isha, Updated: 31 Dec, 2024 08:41 AM
हरियाणा के करनाल में एक भाई ने अपनी बहन की लव मैरिज से नाराज़ होकर खुद के पेट में ही चाकू घोंप डाला। युवक को उसी हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका इलाज जारी है।
करनाल : हरियाणा के करनाल में एक भाई ने अपनी बहन की लव मैरिज से नाराज़ होकर खुद के पेट में ही चाकू घोंप डाला। युवक को उसी हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका इलाज जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले एक युवती ने लव मैरिज की है। लड़की ने परिवार वालों से अपनी जान को ख़तरा बताते हुए गुहार लगाई थी जिसके बाद कोर्ट ने युवती को पति के साथ सेफ हाउस में भेज दिया। सोमवार को उसका भाई उससे मिलने के लिए आया हुआ था। वो अपनी बहन से घर ले जाने की बात कर रहा था लेकिन बहन ने घर जाने से साफ तौर पर मना कर दिया। इसके बाद नाराज़ भाई ने खुद ही अपने पेट में चाकू घोंप डाला।
रामनगर थाना प्रभारी संदीप ने बताया कि इस मामले की अभी जांच की जा रही है।युवक के अभी बयान दर्ज नहीं किए है। बयान को दर्ज करने के बाद ही पूरे मामले का पता चल पाएगा। हालांकि ये स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि वो अपनी बहन से बातचीत करने के बाद उसको घर लेकर जाना चाहता था लेकिन उसकी बहन ने जाने से मना कर दिया जिसके बाद उसने गुस्से में ये कदम उठाया है, हालांकि फिर भी पूरे मामले की जांच की जा रही है और मामले में पूछताछ भी जारी है।