Edited By Manisha rana, Updated: 05 Sep, 2024 02:17 PM
हरियाणा में बीजेपी के टिकट बंटवारे के बाद नेताओं की नाराजगी खुलकर सामने आ गई है। चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। रणजीत रानियां विधानसभा से बीजेपी द्वारा टिकट नहीं देने से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि हर हाल में मैं...
सिरसा (सतनाम सिंह) : हरियाणा में बीजेपी के टिकट बंटवारे के बाद नेताओं की नाराजगी खुलकर सामने आ गई है। चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। रणजीत रानियां विधानसभा से बीजेपी द्वारा टिकट नहीं देने से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि हर हाल में मैं रानिया विधानसभा से चुनाव लड़ूंगा।
रणजीत सिंह चौटाला का बड़ा बयान सामने आया है कि भाजपा ने मुझे डबवाली से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था, लेकिन मैंने ठुकरा दिया। रोड शो दिखाकर अपना शक्ति प्रदर्शन करूंगा। भले ही किसी दूसरी पार्टी से लडूं या आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ूं, लेकिन लडूंगा जरूर।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)