Edited By Manisha rana, Updated: 15 Nov, 2024 01:11 PM
रेवाड़ी जिले में शुक्रवार सुबह बेकाबू डंपर ने पहले एबुलैंस को टक्कर मारी। इसके बाद बैलेंस बिगड़ने पर दो बाइक और एक स्कूटी को टक्कर मार दी।
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी जिले में शुक्रवार सुबह बेकाबू डंपर ने पहले एबुलैंस को टक्कर मारी। इसके बाद बैलेंस बिगड़ने पर दो बाइक और एक स्कूटी को टक्कर मार दी। इसके बाद डंपर पास में ही एक चाय की दुकान में घुस गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद भीड़ ने आरोपी डंपर चालक को मौके पर ही पकड़ लिया। सूचना के बाद मौके पर सदर थाना पुलिस पहुंची और डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा रेवाड़ी-दिल्ली रोड पर फिदेड़ी गांव के मोड़ पर करीब पौने 9 बजे हुआ। एक डंपर रेवाड़ी से धारूहेड़ा की तरफ जा रहा था। तभी सामने चल रही एबुलैंस को डंपर ने टक्कर मार दी। इसके बाद डंपर बेकाबू हो गया। साथ में चल रही दो बाइकों के अलावा स्कूटी पर सब्जी लेकर जा रहे एक शख्स को टक्कर मार दी। हादसे में अलग-अलग दोनों बाइकों के चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि स्कूटी चालक गांव हांसाका निवासी पवन गंभीर रूप से घायल हो गया। डंपर फिदेड़ी मोड पर ही एक चाय की दुकान में जाकर घुस गया। गनीमत यह रही कि उस वक्त चाय की दुकान में कोई नहीं था।
दोनों मृतकों की नहीं हुई पहचान
बता दें कि हादसे में मरने वाले दोनों युवकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने दोनों के शव को नागरिक अस्पताल स्थित मॉर्चरी में रखवा दिया है। साथ ही घायल पवन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)