Edited By Isha, Updated: 23 Mar, 2025 06:19 PM

यमुनानगर के कैंप इलाके में बाद दोपहर एक जोरदार धमाका हुआ। इस धमारे की गूंज 1 किलोमीटर दूर तक लोगों को सुनाई दी । इस दौरान कई लोगों के फर्श की टायले उखड कर ऊपर तक आ गई। लोग इस धमाके के
यमुनानगर(परवेज खान): यमुनानगर के कैंप इलाके में बाद दोपहर एक जोरदार धमाका हुआ। इस धमारे की गूंज 1 किलोमीटर दूर तक लोगों को सुनाई दी । इस दौरान कई लोगों के फर्श की टायले उखड कर ऊपर तक आ गई। लोग इस धमाके के बारे में समझ तो नहीं पाए थे। वहां मौजूद व्यक्ति ने कि बताया 60000 केवी तारो की चपेट में बच्चे के आने से ये धमाका हुआ।
धमाके की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर भाग उठे । घटना की जानकारी पुलिस को भी दे दी गई है। इस धमाके के बारे में बताते हुए व्यक्ति ने बताया कि की छत पर बच्चा पतंग उड़ा रहा था। तभी वह 66000 केवी तारो की चपेट में आ गया था और उसी के चलते यह धमाका हुआ। धमाके के बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया। बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।