दुबई में जीत दर्ज कर लौटे बॉक्सर नीरज, स्वदेश पहुंचते ही मिली यह बड़ी जिम्मेदारी

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 30 Dec, 2025 05:39 PM

boxer neeraj returns after winning in dubai and upon arriving back home he rec

दुबई में शानदार जीत दर्ज कर स्वदेश लौटे शहर के अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर नीरज गोयत का नगर निगम कार्यालय में भव्य स्वागत समारोह

 यमुनानगर (परवेज खान) : दुबई में शानदार जीत दर्ज कर स्वदेश लौटे शहर के अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर नीरज गोयत का नगर निगम कार्यालय में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर निगम की ओर से उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया। समारोह में मेयर सुमन बहमनी, नगर निगम आयुक्त महाबीर प्रसाद, अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार, उप निगम आयुक्त कुलदीप मलिक सहित नगर निगम के अधिकारियों ने बॉक्सर को पुष्पगुच्छ व फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया।

इस मौके पर नगर निगम की ओर से नीरज गोयत को नगर निगम यमुनानगर का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया। इस घोषणा पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका उत्साहवर्धन किया। बॉक्सर ने अपने मुक्के से दुबई के बॉक्सर को ऐसा पछाड़ा की नगर निगम ने उन्हें यमुनानगर का ब्रांड एंबेसडर बनाने में देरी नहीं की।

मेयर सुमन बहमनी ने अपने संबोधन में कहा कि नीरज गोयत ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर शानदार प्रदर्शन कर न केवल यमुनानगर बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। उनकी सफलता युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। मेयर ने कहा कि ब्रांड एंबेसडर के रूप में नीरज गोयत शहर को स्वच्छ, स्वस्थ और खेलों के प्रति जागरूक बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। 

बॉक्सर ने बताई सफलता की कहानी

PunjabKesari

समारोह में बॉक्सर नीरज गोयत ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अपनी सफलता की कहानी साझा की। उन्होंने कहा कि दुबई में मुकाबला आसान नहीं था, लेकिन निरंतर अभ्यास, कोच का मार्गदर्शन और परिवार के सहयोग से वह जीत हासिल कर सके। नीरज ने कहा कि वे ब्रांड एंबेसडर के रूप में वे नगर निगम के साथ मिलकर स्वच्छता, फिटनेस और खेलों को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय रूप से काम करेंगे। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!