भिवानी में अमित सैनी नहीं चला सके गाना '302', लोगों ने फरमाइश की तो बोले- जो होगा देखा जाएगा ...

Edited By Isha, Updated: 25 Mar, 2025 01:10 PM

amit saini couldnt play song 302 in bhiwani

हरियाणा में बदमाशी (गन कल्चर) के गानों पर पाबंदी के बीच हरियाणी कलाकार अमित सैनी रोहतकिया भिवानी पहुंचे। यहां कार्यक्रम में अमित सैनी रोहतकिया ने कई गानों पर परफॉर्मेंस दी। इसी दौरान उनका 302 गाना बजाया

भिवानी:  हरियाणा में बदमाशी (गन कल्चर) के गानों पर पाबंदी के बीच हरियाणी कलाकार अमित सैनी रोहतकिया भिवानी पहुंचे। यहां कार्यक्रम में अमित सैनी रोहतकिया ने कई गानों पर परफॉर्मेंस दी। इसी दौरान उनका 302 गाना बजाया गया, लेकिन कार्यक्रम के आयोजकों ने उस गाने को बीच में ही रुकवा दिया।

हालांकि अमित सैनी ने जब जनता से पूछा तो लोगों ने 302 गाने की फरमाइश की। इसके बाद अमित सैनी रोहतकिया ने कहा कि जो होगा देखा जाएगा। उनके कहने पर गाना बजा तो दिया। लेकिन गाना बीच में ही रुकवाना पड़ा। साथ ही अमित सैनी ने कहा कि गाना सुन लो, लेकिन 302 मत लगवाना। वहीं कहा कि दो-चार दिन ही सुनोगे, उसके बाद कुछ नहीं आएगा। 


अमित सैनी रोहतकिया के गाना धारा 302 में बोल "जेल मैं आना-जाना रुटिन में हो रह्या है, यो झोटे बरगा गात घी के टीन में हो रह्या है। तूं सिस्टम पाड्यगा इतनै हम जेल पाडद्यांगे। माहरा सीन करेक्टर केजीएफ के सीन में हो रहा है। जेला भीतर कटन भी चाल्य, दारू गेल्यां मटन भी चाल्य। लोगां कै म्हारे नाम की चीस देखिए। बैरिक नंबर 302 है जेल कै भीतर। 302 मै मानस 420 देखिए।"


अमित सैनी रोहतकिया ने स्टेज से कहा कि साफ सुधरा गाना सुनाया जाएगा, क्योंकि वे पहले ही बहुत बदनाम हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से पूछा कि हरियाणा में गन कल्चर को खत्म करने के लिए जो कदम उठाया गया है, उससे कौन कौन राजी है। उनके 14 गाने रह गए, जो आएंगे नहीं। उन्होंने कहा कि अच्छे गानों को भी सुना करो। एक कलाकार की भी बदनामी होती है। जब हरियाणा अच्छी चीजों को सुनना शुरू कर देगा तो हम जैसे कलाकारों को भी मुकाम मिलेगा। 

 
कलाकार अमित सैनी रोहतकिया ने स्टेज से कहा कि आप यह गाना सुन लें आएगा नहीं। गाने के बोल है "ये हांडैं चोपेरे छपरी रै, म्हारी 20 साल की कटरी रै" गुंडे की म्हारे नाम से फटरी, कौन बैठ्या है ऊपर, जो बंदा है घणा सुपर। यो रोहतक है मेरे भाई, मैने कितनी बै समझाई। तेरे प्रशासन को फायदा करदां हां, एक फोन मैं शूटर पैदा करदां सां।

बता दें कि गन कल्चर का हवाला देते हुए हरियाणा सरकार ने 9 गाने बैन कर दिए हैं। उनमें से 7 अकेले मासूम शर्मा के ही हैं। जिसके बाद हरियाणवी गानों को लेकर विवाद चल रहा है। इसके बाद बदमाशी के गानों को लेकर लगातार विवाद चलता आ रहा है। इसी बीच अमित सैनी रोहतकिया भिवानी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!