Edited By Deepak Kumar, Updated: 12 Sep, 2025 12:44 PM

अंबाला कैंट में बदमाशों के हौंसले बुलंद है। दरअसल, बब्याल में करीब 19 साल के युवक राहुल की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी, जबकि उसका चचेरा भाई विशाल बुरी तरह घायल हो गया।
अंबाला (अमन कपूर): अंबाला कैंट में बदमाशों के हौंसले बुलंद है। दरअसल, बब्याल में करीब 19 साल के युवक राहुल की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी, जबकि उसका चचेरा भाई विशाल बुरी तरह घायल हो गया। इस मामले में पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। मरने वाले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस वारदात पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है दोनों सब्जी बेचने का काम करते थे और चंदपुरा इलाके के रहने वाले थे। जब ये दोनों बब्याल इलाके से गुजर रहे थे, तभी स्विफ्ट डिजायर कार में सवार युवकों ने दोनों को घेर लिया और दोनों से मारपीट की। इस हमले में राहुल की चाकू लगने से मौत हो गई और विशाल बुरी तरह घायल हो गया, जिसका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू की। परिजनों की माने तो इनका किसी से कोई झगड़ा नहीं था, यह रंजिश का मामला नहीं है।
जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे आरोपीः पुलिस
इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि यह मामला पुरानी रंजिश का है और हमला करने वाले युवक बब्याल के ही रहने वाले हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें बना दी गई है। जल्द हमला करने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।