Edited By Manisha rana, Updated: 10 Feb, 2024 01:49 PM
हरियाणा में सब्जी मंडी के आढ़तियों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन लगातार जारी है। उनकी मांग है कि सरकार द्वारा लगाए मार्केट फीस को हटाया जाए। आढ़तियों ने सरकार को अल्टीमेटम भी दिया था कि अगर 8 फरवरी तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया।
चंडीगढ़: हरियाणा में सब्जी मंडी के आढ़तियों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन लगातार जारी है। उनकी मांग है कि सरकार द्वारा लगाए मार्केट फीस को हटाया जाए। आढ़तियों ने सरकार को अल्टीमेटम भी दिया था कि अगर 8 फरवरी तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो 10 फरवरी को प्रदेशभर की सभी सब्जी मंडियों में हड़ताल करेंगे। वहीं प्रदेश में मार्केट फीस लगाने के विरोध में आढ़तियों ने एक बार फिर हड़ताल कर दी है।
बता दें कि शनिवार सुबह से ही प्रदेशभर की सब्जी मंडी में आढ़ती हड़ताल पर चले गए। जिसकी वजह से दिल्ली और अन्य प्रदेशों से आने वाली सब्जी की गाड़ियां नहीं पहुंची। हड़ताल का पहला दिन होने की वजह से मंडियों में सब्जी की किल्लत जैसी कोई स्थिति नहीं है। हरियाणा में एडवांस टैक्स को लेकर प्रदेश की सब्जी मंडी एसोसिएशन एवं सरकार के बीच वार्ता विफल रही। जिसके बाद प्रदेशभर की अधिकतर सब्जी मंडियों में अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया गया है। ऑल इंडिया सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र ठकराल ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल प्रदेश सरकार के नुमाइंदों से एक बार फिर मुलाकात करेगा।
आढ़तियों की मांगों पर नहीं दिया कोई ध्यान
21 दिसंबर को भी आढ़तियों ने मार्केट फीस और HRDF वापसी की मांग पर हड़ताल पर जाने का फैसला लिया था। आढ़तियों का कहना है कि उनकी दो मांगों के लिए वो पहले भी सरकार के सामने अपनी बात रख चुके हैं और सरकार ने उनकी मांगों को मानने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि जहां सरकार मार्केट फीस को कम करने के मान गई थी, वहीं आढ़तियों की मांग थी कि मार्केट फीस को पूरी तरह से माफ कर दिया जाए। इसके लिए एसोसिएशन पिछले दो वर्षों से जुटी हुई है। आढ़तियों का कहना है कि कोरोना काल के दौरान सरकार की ओर से मंडियों पर मार्केट फीस लगाई गई थी। वहीं, सरकार ने उन्हें कहा था कि हालात सुधरने के बाद इसे वापस ले लिया जाएगा, लेकिन अभी तक भी इस फीस को वापस नहीं लिया है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)