रेवाड़ी पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले पढ़े ये जरुरी खबर

Edited By Manisha rana, Updated: 07 Sep, 2023 09:36 AM

alert in rewari regarding g 20 summit police issued traffic advisory

दिल्ली में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर रेवाड़ी पुलिस की तरफ से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी के मुताबिक, 7 सितंबर की रात 12 बजे से 10 सितंबर मध्यरात्रि 12 बजे तक रेवाड़ी से दिल्ली जाने वाले सभी भारी व हल्के व्यवसायिक वाहनों का...

रेवाड़ी: दिल्ली में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर रेवाड़ी पुलिस की तरफ से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी के मुताबिक, 7 सितंबर की रात 12 बजे से 10 सितंबर मध्यरात्रि 12 बजे तक रेवाड़ी से दिल्ली जाने वाले सभी भारी व हल्के व्यवसायिक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश वर्जित रहेगा। 

बता दें कि जी-20 शिखर सम्मेलन में सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान आमजन को यात्रा के समय किसी तरह की असुविधा/परेशानी का सामना ना करना पड़े। यात्री अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए अन्य वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें।


NH-352 पर वाहन किए जाएंगे डायवर्ट

रेवाड़ी पुलिस द्वारा जयपुर से दिल्ली, गुरुग्राम जाने वाले भारी तथा व्यवसायिक वाहनों को एनएच-48 से एनएच-352 पर डाइवर्ट किया गया है। इसलिए भारी तथा व्यवसायिक वाहन एनएच-352 का प्रयोग करें या दूसरे अन्य ऑप्शनल रास्तों का प्रयोग करें। इसके अतिरिक्त हाईवे पर अन्य जगहों पर भी रेवाड़ी पुलिस की नाकाबंदी रहेगी।

इन रुट का कर सकते हैं प्रयोग

अगर कोई भारी वाहन चालक जयपुर से सोनीपत, पानीपत की तरफ जाना चाहता है तो उसे NH-48 से उतरकर रेवाड़ी होते हुए वाया झज्जर-रोहतक हुए सोनीपत-पानीपत जा सकता है। इसी प्रकार रेवाड़ी से कनीना होते हुए NH-352डी का प्रयोग कर जयपुर से चंडीगढ़ या फिर अंबाला की तरफ जा सकते है। ठीक इसी प्रकार जयपुर से यूपी की तरफ जाने वाले वाहन चालक केएमपी एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर सकते है।

एसपी दीपक सहारण ने बताया कि आवश्यक सेवाओं से संबंधित वाहन जैसे सब्जी फ्रूट, दूध-राशन, खाद्य सामग्री, चिकित्सा से संबंधित वाहनों को ही आगे जाने की अनुमति होगी। दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के चलते रेवाड़ी से दिल्ली की तरफ जाने वाले एनएच-48 पर भारी तथा व्यवसायिक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!